This page every word give you good thought please read all pages.here is My routine , knowledge,Dreams ,Nice Story,Health,Food,News.............. Thanks LOVE U ALL .

Saturday, June 27, 2020

Stop Suicides -आत्महत्याऐं क्यों हो रही है क्या है कारण / why suicides are happening

   🌈  🌈  🌈🌍  www.yourSharad.com  🌈  🌍  🌈  🌈  🌈

 ?? What is the reason why suicides are happening ??

✍️ Today, incidents of suicides are happening everywhere and who is responsible for every single suicides incident.

👁 👁  Suicides are spreading in our society as a very big disease and it is strengthening its grip, this disease as suicide. We need to see this as a serious disease and also need to be careful and take precautions.
Even though suicide has been placed under the category of crime in our Indian law, despite this, suicide is increasing.
* Now the question arises as to why these incidents are happening and what is the reason for committing suicide. 🤔
There can be many reasons for this - the behavior of people around us, society, our own mind, the thing which we also call relatives, any worry, any problem, any disease, insanity, alcoholism, or any other form of intoxication. , Pique in love, job, money, debt, abetment, disrespect, game, quarrel with a particular person of the family, not getting work or position according to one's mind, not being able to complete the family as children, one sided Love, real estate, not being able to bear anything, take everything from the heart. ...
Some big sociologist had said that the web of relationships is called sociology.

So every incident is related to our society. These suicides are also one of them.

It is not so easy to commit suicide. If a person commits suicide, he thinks with his own mind, where does he go then he does not use his mind or else he will not commit suicide.

Whoever commits suicide can have many reasons, as I have told you a few lines above.
 
When someone commits suicide he is surrounded by his own mindset in many ways. 
*Many people are committing suicide in the society and these incidents happen almost every year. Many times I saw in the news and read in the paper many times that the farmer committed suicide because the drying of the crop or the submergence of the crop melted in the water or he had taken a loan from the bank, he committed suicide due to failure to fill the loan.

Now here the government can save the farmers, at the right time, the head of that village should inform the manager / DM of that bank at the right time and the District Collector should get the right report to the government from the head of that village or the aware citizen. The government can reach the news immediately and whatever help or convenience the government can give to the farmer.
*👁👁 Sometimes suicides are caused by love or love, due to fear of home or fear of home. Or it can also be due to different caste or religion.


Here, only the right people around and at the right time can save by taking the right decision that if in fact both are right, attraction is not there and that law is adult then we can be saved by using our own law.
*Now many youth commit suicide due to failing in ten or twelve or not getting admission in college according to their mind. Now here, only their family members can save them, they should not put too much marks on their children or put more pressure that if you fail, my nose will be cut. Hey, if the child fails, then he can sit in the exam again and if he commits suicide, then the same neighbors will not be able to do any work, just keep saving your nose. Have already set the minds of the children that if you do not try your best, then it will be a different and better thought, not just to be a parent but also become a good friend of the children. For the parents, children are their whole society. A mother only knows how to keep her children in the stomach for nine months and then grows up in a posse. Pay special attention to the children, very soon we decide before you without anything. Think carefully, keep an eye on their movements.
☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️
*Nowadays, job is not easily available, you have to struggle a lot, if you do not have Jack Jogad, then it is common practice to cut the paper cut for the job, to get bogged down on the buses, it does not mean that you will commit suicide. You have been sent to read or write or they are waiting for you at home that my son my daughter Deepawali will come home on Holi Eid, in which you will have parents, siblings and married children, so your wife will Some dear friends of yours must have been waiting for you, if you are a lover of your childhood, then you will also have been waiting for you. It is not right for us. Learn from the soldiers of our country that you stand on the border for all of us, we stand for your safety and you will commit suicide for a job like a coward. I myself used to give four to five interviews daily, many places were not even available, many times I have given interviews in the same company many times, I am in Delhi and only to give interviews, I am in Mumbai and Chadigarh and Lucknow, Haridwar and I have run to Gujarat.
*Be happy, you people are going through life in a way that looks right and can give time to your family, who are with your country, on the phone or in front.
Nobody should do such a thing that hurts others. Suicide is a very serious disease.
 
*If love is one-sided, it does not mean that you commit suicide, it also means that to seek our happiness in the happiness of those whom we want more than ever is true love.
 
*☠️ ☠️Intoxication is also a reason for suicide. Some people become so much that if they do not get their liquor, cigarettes or whatever they are intoxicated, they become insane, then you will have to take a doctor's help. It has been six months to a year and you are not getting any benefit, then change the doctor immediately because there is no less time throughout the year, in such a time, you should see some benefit easily.

🤝   *To keep your mind calm, do yoga to eat food that keeps your body cool.  🙏

If someone is encouraging you, then talk to your close ones, tell about that particular person, you will get help.
* Husband and wife do not get along with each other, there is no quarrel, sometimes take money and sometimes take children, sometimes take home, sometimes drunk, sometimes beaten meaningless, and even sad people make wrong decisions like suicide. 
 *If you are trying for a position business or job of A Class, sometimes the lift does not work, then we use the stairs and do not jump and reach Upper. On the second, then in the same order, grab the OK that is being found on your floor, burst it to be the first step and keep chasing it for your next step. Look at the graph of all the big companies that have gone down to top , some companies are such that after one generation the second generation has achieved the status of A Class.
*Keep encouraging, your day will also continue with kosis.


Love you all try to create an atmosphere of happiness around you. BEST OF LUCK

 Thank you - Dhan Nirankar Ji 
If you like my page ,words...use my virtual Bhim UPI bank account number.. de2993@upi
Your Sharad is this side .........Love you all 
🤝be happy make other happy🙏

✍️ (your Sharad) .. Dhan Nirankar Ji. 🌈  🌈  🌈 


     ?? आत्महत्याऐं क्यों हो रही है क्या है कारण ??

       ? What is the reason why suicides are happening. ?

 ✍️ आज हर जगह आत्महत्याऐं की घटना घटित हो रही है और हर एक suicides घटना का कौन जिम्मेवार है 

आत्महत्याऐं एक बहुत ही बड़ी बीमारी के रूप में हमारे समाज में व्याप्त हो रहा है और अपनी पकड़ को मजबूत बना रही है यह आत्महत्या रूप यह बीमारी। इसको हमे एक गंभीर बीमारी के रूप में देखना जरुरी है और सावधान होना और सावधानी बरतने की भी जरुरत है। 
      आत्महत्या को वैसे तो हमारी सरकार ने अपराध के श्रेणी में हमारे भारतीय कानून में रखा गया है इसके बावजूद भी अत्महत्याए बढ़ रही है।

* अब प्रश्न उठता है की यह घटनाये क्यों हो रही है और कारण क्या है आत्महत्या करने का। 

आत्महत्याओ के लिए किसी एक को जिम्मेवार नहीं ठहराया जा सकता है। 
इसके कई कारण हो सकते है - आस पास के लोगो का व्यवहार ,समाज ,अपना खुद का दिमाग ,नात बात जिनको हम रिस्तेदार भी कहते है ,कोई चिंता ,कोई परेशानी ,कोई बीमारी ,पागलपन ,दारू -सिगरेट या किसी और तरह का नशा ,प्यार में मनमुटाव ,नौकरी ,पैसा ,कर्जा ,उकसाना ,बेइज्जती ,गुस्सा ,गेम ,परिवार के किसी व्यक्ति विशेष से झगड़ा होना ,अपने मन मुताबिक काम या पद न प्राप्त कर पाना ,परिवार का पूरा न हो पाना बच्चो के रूप में ,एक तरफा प्यार ,पति और पत्नी  का आपसी झगड़े , जायदाद ,किसी की बातो का न सह पाना ,हर बात दिल से लगा लेना। ... 

* किसी बहुत बड़े समाज शास्त्र के जानकार ने कहा था की - सम्बन्धो के जाल को ही समाजशास्त्र कहते है। 
तो हर एक घटना हमारे समाज से जुडी हुई है।  उनमे से ये आत्महत्याए भी एक है। 
आत्महत्या कर लेना वैसे इतना आसान नहीं है  जो भी व्यक्ति आत्महत्या करता है वो अपने खुद के दिमाग से सोचता है वैसे कहाँ जाय तो वो अपने दिमाग का इस्तेमाल ही नहीं करता है वरना वो आत्महत्या नहीं करेगा। 
आत्महत्या जो भी करता है उसके कई कारण हो सकते है जैसा की मैंने कई बाते आपको कुछ लाइन उप्पर बता चूका हूँ। 
* अभी कुछ दिन पहले एक बहुत ही उम्दा प्यारा होनहार और जोश से पूरी तरह भरा हुवा हमारा भारतीय बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत का देहान्त हो गया है मै यह नहीं कहता की उन्होंने आत्महत्या की है जो भी हो वह तो हमारी कानून व्यवस्था में शामिल लोग सही सही पता लगा लेंगे की सच्चाई क्या है कुछ भी हो इस घटना ने मुझे अन्दर से हिला के रख दिया इतनी कम उम्र का लड़का एक स्टार हम सभी को छोड़ के एक स्टार चला गया जो अभी तो चल रहा था मै उनको दौड़ते हुवे देखना चाहता था टॉप लेवल पे। 
      *जब कोई आत्महत्या करता है तो वह कई तरह से अपने खुद के दिमागी रूप से घिरा होता है। 
* समाज में कई लोग आत्महत्या कर रहे है और लगभग हर साल यह घटना होते है। कई बार मैंने समाचार में देखा और कई बार पेपर में पढ़ा की किसान ने आत्महत्या कर लिया कारण फसल का सुखना या फसल का डूब कर पानी में गल जाना या फिर बैंक से लोन लिया था वह लोन न भर पाने के कारण आत्महत्या कर ली गई। 
अब यहां तो सरकार किसानो को बचा सकती है सही समय पर उस ग्राम के प्रधान सही समय पर वह के उस बैंक के मैनेजर / जिलाधिकारी को अवगत करा के और जिलाधिकारी सरकार तक सही सही रिपोर्ट उस ग्राम के प्रधान या जो जागरूक नागरिक हो उनसे रिपोर्ट ले के सरकार तक तत्काल खबर पंहुचा सके और सरकार जो भी मदत या सहूलियत दे सकती है दे किसान को। 
* कभी कभी आत्महत्याए प्यार मोहब्बत को ले के होते है घर वालो का न मानना या घर वालो से डर के कारण। या फिर अलग अलग जाती या धर्म का होना भी कारण हो सकता है। 
यहां तो आस पास और सही लोग ही सही समय पर सही निर्णय ले के बचा सकते है की अगर वास्तव में दोनों सही है सिर्फ आकर्षण तो नहीं है और वो कानून बालिग है तो हमारे अपने कानून का इस्तेमाल कर के बचाया जा सकता है। 
* अब कई युवा दस में या बारह में फेल होने या फिर अपने मन मुताबिक कॉलेज में दाखिला न मिल पाने के कारण आत्महत्या कर लेते है।  अब यहाँ पे तो उनको सिर्फ उनके परिवार के लोग ही बचा सकते है वो पहले से ही अपने बच्चो के दिमाग पे ज्यादा मार्क्स लाना या ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए की अगर तुम फेल हो गए तो मेरी नाक कट जाएगी। अरे बच्चा फेल हो जायगा तो दुबारा एग्जाम में बैठ सकता है और अगर आत्महत्या कर लेगा तब वही पड़ोसी नात बात रिस्तेदार किसी काम नहीं आयंगे बस अपनी नाक बचाते रहना मै यह नहीं कहता की बच्चे को डाटे नहीं बोले नहीं बल्कि मै आपका शरद यह कह रहा है की बच्चो के दिमाग को पहले से ही सेट कर दे की तुम अपने तरफ से पूरी कोशिश करो नहीं होगा तो कुछ अलग और भी अच्छा सोचा जायगा सिर्फ माँ बाप न बने बच्चो के अच्छे दोस्त भी बने।  माँ बाप के लिए बच्चे उनका पूरा एक समाज होते है एक माँ ही जानती है की कैसे बच्चो को नौ महीने पेट में रखना फिर पाल पोस के बड़ा करती है बच्चो पे विशेष ध्यान दे वो बहुत जल्दी हम आप से पहले निर्णय ले लेते है बिना कुछ सोचे समझे उनकी हर हरकतों पे निगाह रखे मतलब ध्यान दे। 
* आज कल नौकरी आसानी से नहीं मिलती बहुत संघर्ष करना पड़ता है अगर आप के पास जैक जोगाड़ नहीं है तो नौकरी के लिए बसों के धक्के खाना, जुते घिसना, रोज़ पेपर की कटिंग काटना ये आम बात है तो इसका ये मतलब नहीं की आप आत्महत्या कर लेंगे जिन्होंने आप हो भेजा है बाहर पढ़ने लिखने या फिर नौकरी के लिए वो घर पर आप का इंतजार करते रहते है की मेरा बेटा मेरी बेटी दीपावली होली ईद में घर आयेंगे इनमे आप के माँ बाप होंगे भाई बहन होंगे और शादी सुदा है तो बीवी बच्चे आप की राह तक रहे होंगे आप के कुछ कमीने प्यारे दोस्त बचपन के आप का इंतजार कर रहे होंगे आप का - आप की लवर अगर है तो वो भी आप की राह तक रही होगी । आप हमारे युवाओ में से है आप ये आत्महत्या जैसा कमजोर और जिंदगी से हारना आप के लिए बिलकुल सही नहीं है .हमारे देश के सैनिको से सीखिए जान हथेली पे ले के हम सभी के लिए बॉर्डर पे खड़े है हमारी आप की सुरछा के लिए खड़े है और आप कायरो की तरह नौकरी के लिए आप आत्महत्या कर लेंगे। मै  खुद डेली चार से पांच इंटरव्यू देता था कई जगह तो साधन भी नहीं मिलते थे कई बार तो एक ही कंपनी में कई बार इंटरव्यू दिया हु दिल्ली की तो खाक छाना हूँ और सिर्फ  इंटरव्यू देने के लिए मै मुंबई और चडीगढ़ और लखनऊ, हरिद्वार और गुजरात तक दौड़ लगा चूका हूँ।  
खुश रहो आप लोग जिंदगी तो ऐसे भी गुजर रही है जो सही लगे करे और अपने देश के साथ रहे अपने परिवार के साथ रहे - फ़ोन पे या सामने जैसे समय दे सकते है दे। 
* कोई ऐसी बात न करे जो दुसरो को दुःख पहुंचे। आत्महत्या बहुत ही गंभीर बीमारी है। 
 * प्यार एक तरफा है तो इसका ये मतलब नहीं की आप आत्महत्या कर ले प्यार का एक मतलब यह भी होता है की हम जिसे हद से ज्यादा चाहते है उसकी खुशी में अपनी खुशी को ढूढ़ना भी सच्चा प्यार होता है। 
*नशा करना भी आत्महत्या का एक कारण है कोई कोई तो ऐसे आदि हो जाते है की उनको अपना दारू ,सिगरेट या जो भी वो नशा करते है वो न मिले तो पागलपन सवार हो जाता है इस केश में तो आप को डॉक्टर की मदत लेनी ही पड़ेगी छह महीने साल भर हो गया है और फायदा नहीं मिल रहा है तो तुरन्त डॉक्टर बदले क्योकि साल भर कम समय नहीं होता इतने समय में आप को कुछ न कुछ फायदा आसानी से दिखना चाहिए। 
* अपने दिमाग को शान्त रखे इसके लिए योग करे जो बॉडी को ठण्डा रखे ऐसा खाना खाये पानी ज्यादा पिए । 
* अगर कोई आप को उकसा रहा है तो अपने करीबियों से बात करे उस व्यक्ति विशेष के बारे में बताये आपको मद्त मिलेगी।
* पति और पत्नी का आपसी सामंजस्य ना बैठना बात बात पर झगड़ा होना कभी पैसो को ले के कभी बच्चों को ले के कभी घर को ले के कभी नशे कारण ,कभी बिना मतलब का मारना पीटना इससे भी दुखी होकर लोग आत्महत्या जैसे गलत निर्णय ले लेते है।
* अगर आप ए क्लॉस की पोजीशन बिजनेस या नौकरी के लिए कोशिश कर रहे है तो कभी कभी लिफ्ट काम नहीं करती है तो हम सीढ़ियों का इस्तेमाल करते है न की कूद कर उप्पर पहुंच जाते है मेरे कहने का मतलब है पहले सीढ़ी पर पैर आप रखेंगे फिर दूसरी पर फिर इसी क्रम में आगे अपने मंजिल पर ओके जो मिल रहा है पकड़ ले फट से उसको पहली सीढ़ी माने और अपने अगले सीढ़ी के लिए कोसिस करते रहिये आप सफल होंगे।  जितनी भी बड़ी बड़ी कम्पनी है उनके ग्राफ को देखिये वो निचे से उप्पर गयी है कुछ कम्पनी तो ऐसे है की एक पीढ़ी के बाद दूसरी पीढ़ी ने ए क्लॉस का दर्जा हासिल किया है। 
हौसला रखे आप का भी दिन आयेगा कोसिस जारी रखे।
लव यू आल अपने आस पास सिर्फ खुशी का माहौल बनाने की कोशिश करे।  BEST OF LUCK 
(आप का शरद ) ....     धन निरंकार जी 
www.yourSharad.com



 

Share:

Sunday, June 14, 2020

Life and earth,Soul-आत्माएं -दिव्यात्माएं...Science-ईश्वर


 ************  Life and Earth  ***************

(English language) ✍️ How much do you understand your life and this earth.

Down side in Hindi Language..Thank you
:-  Everyone thinks and understands according to their own right.  

* Souls freed from ego become divinities. These souls are detached - they do not want anything, even lack of devotion or knowledge, they do not really need them because they too seem to despise. It remains rejoicing in the state it is in without wishing, on the efforts of the five levels below, it gives information about itself and its folk or can say that it is eager to give information. Because it satisfies their ego. But even praying to the sixth level soul is ineffective.

The information about Brahmlok is dependent on the blessings of those souls, as soon as these souls want to be pleased, greed is generated in them, thus complete information like the whole cannot be obtained, yet where nothing is there for This much information is enough.

The journey of Brahma lok starts with the words of the great scientist Einstein, "All the substances of the world fall under these four periods of time, speed and matter and reason. All of these are mere existence. There is no such thing as the ultimate truth. Man's bond with him is his terrible mistake. There is neither time nor space, nor motion, nor any reason or limitation in the world. It is the product of the four brains and as long as we are restricted by them then the realization of the ultimate truth. The final truth is that which is not bound by these fours, but affects them, whatever it is - as it is, the mind is a multidimensional multi-dimensional element above these four; if it is freed from these four, then the ultimate The situation can be well known. That is the ultimate truth of the world - God, the Most High, Mocha or Heaven and the state of liberation. "

When Einstein was asked that we feel these times and things, we see, what is this all about - then he replied that all these are sapechita or maya. Like we have assumed that the time from sunrise to sunset is 24 hours. Time is not a physical object. It is a measure of the period between two phenomena which can never be eternal truth. When we are on the moon, the time between sunrise to sunset will have to be considered for about 100 hours. Similarly, it will be different on every planet and satellite.

The year of 365 days on Earth has been considered if we are inhabiting other planets, then the time of year will have to be considered as different, like 88 days on Mercury, 687 days on Mars and 10768 days on Saturn. The measurement of time will be different on other stars, so time is not a constant or eternal object. Why not consider time as a unit of time from where the creation started, to where the creation will end? Because the last truth is the same two events. The time of our birth and death is only in the light of this huge time, so until we know that last truth, all the measurements related to time and the actions that affect them are all wrong.

In the same way, no place is true for us, the place has no meaning except when we recognize things, in the same way that time is nothing but the experience, in the same way, the place is nothing but the imaginary object generated by our mind. It helps to understand and know their system.

We consider the imagery of the finished place to be true. Otherwise what is the place other than a certain way of atoms? The atom is electron-like, the electron keeps extracting a type of energy which is in the form of a wave, the object whose electrons have become of slow motion appears equally gross. It depends on the ability of our brain to see, if we are sitting in a body like the Sun, except the Earth, then the Earth will not see anything other than a kind of deformation, so the location is also a visible form of the structure of things. As far as motion is concerned, the knowledge of it is also the limit of our relative intelligence. Right now we say that our room is stable because we have the right to say this because our room is moving along with the earth. . If two trains are running at the same speed and same direction at one place, then the riders of both the trains will feel stable but one train is going 45 km east and the other is going west at the same speed. So, the place where both the vehicles will be together will experience 10 km of each other, this proves that the speed is also the ultimate speed because we have just experienced that despite sitting on the trains running at the same speed Also, once is constant and once is twice the speed.

Regarding the cause of substances, we are completely and indirectly. Some elements, whether they are called earth, water and sky, or hydrogen, oxygen or cobalt, together with them, the formation of physical substances continues to deteriorate. Any of our organic or inorganic substances There are limits to the chemical interaction of different chemical elements. But when we consider the last piece of matter, the structure of the 'atom', which participates in chemical activity, then we find that there is only difference of charge in the whole matter, otherwise the original element is something else. Similarly, the powers should also be in one last position.


     Because god is eternal is formless 
 Thank you - Dhan Nirankar Ji 
Your Sharad is this side .........Thank you
be happy make other happy
 

✍️ (your Sharad) .. Dhan Nirankar Ji. 


************ Life and Earth  ***************

(Hindi Language) ✍️ आप अपनी जिंदगी को और इस पृथ्वी को कितना समझते है। 

 हर कोई अपने हिसाब से सही सोचता है और समझता है।  
* अहंकार से मुक्त आत्माएं  दिव्यात्माएं बनती है। ये आत्माएं निस्पृह होती है - इन्हे किसी भी वस्तु की चाह  नही रह जाती है यहां तक की न भक्ति की कमी महसूस होती है न ज्ञान की वास्तव में इन्हे इनकी आवश्यकता भी नहीं रह जाती क्योकि इन्हे मोछ भी तुच्छ लगने लगता है। ये बगैर कामना के जिस अवस्था में है ,उसी में आनन्दित  रहती है निचे के पांच स्तरों की आत्माये प्रयत्न करने पर अपने तथा अपने लोक के बारे में जानकारी देती है या कह सकते है की जानकारी देने को लालायित रहती है। क्योकि इससे उनके अहंकार की तृप्ति  होती है। किन्तु छठे स्तर की आत्माय प्रार्थना करने पर भी असरहीन होती है।  
ब्रह्मलोक के बारे में जानकारी उन आत्मावो की कृपा पर ही आश्रित है जैसे ही ये आत्माएँ कृपा करना चाहती है  वैसे ही इनमे लोभ उत्पन्न हो जाता है इस प्रकार पूरी जैसी की तैसी जानकारी नहीं प्राप्त की जा सकती फिर भी जहां कुछ भी नहीं वहाँ के लिए इतना ही जानकारी बहुत है। 
ब्रह्म लोक की यात्रा महान वैज्ञानिक आइन्स्टीन के शब्दो इस उक्ति से प्रारम्भ करते है " संसार के सभी पदार्थ समय ,गति और पदार्थ और कारण इन चारो के अंतर्गत ही आते है इन सभी का अस्तित्वा केवल सापेछ है। अंतिम सत्य जैसी कोई चीज़ नहीं है। मनुष्य का इनसे बंधन उसकी भयंकर भूल है संसार में न तो समय अस्तित्व है , न स्थान का ,न गति का और न किसी कारण या परिडाम का। ये चारो मष्तिष्क की उपज है और जब तक हम इनसे प्रतिबंधित है तब तक अंतिम सत्य की अनिभूति नहीं कर सकते।  अंतिम सत्य वह है जो इन चारो से बंध कर नहीं बल्कि इन्हे ही प्रभावित करता है जो भी है - जैसा भी है , मस्तिस्क इन चारो से ऊपर का एक बहुविमतीय मल्टी - डायमेंसल तत्वा है उसे इन चारो से मुक्त कर दिया जाय तो परम  स्थिति को अच्छी तरह जाना जा सकता है। वही संसार का अंतिम सत्य - परमात्मा ,परमपद ,मोछ या स्वर्ग और मुक्ति की स्थिति है "
जब आइन्स्टीन से पूछा गया कि यह समय और पदार्थो की  हमें अनुभूति होती है ,दिखाई देते है ,यह सब क्या है तब - उन्होंने उत्तर दिया की ये सभी सापेछता या माया है। जैसे हमने यह मान लिया है कि सूर्योदय से सूर्यास्त तक का समय 24 घंटे का होता है समय कोई भौतिक वस्तु नहीं है यह तो दो घटनाव के बीच की अवधि की माप है जो कभी भी शाश्वत सत्य नहीं हो सकता है। जब हम चन्द्रमा पर रहेंगे वहाँ सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच का समय लगभग 100 घंटे का मानना पड़ेगा इसी तरह हर ग्रह और उपग्रह पर यह भिन्न भिन्न होगा।
पृथ्वी पर 365 दिन का वर्ष माना गया है यदि हम अन्य ग्रहों पर निवास कर रहे होंगे तो वर्ष का समय भिन्न भिन्न मानना पड़ेगा जैसे बुध पर 88 दिन का ,मंगल पर 687 दिनों का तथा शनि पर 10768 दिनों का मानना पड़ेगा। अन्य तारो पर समय की माप भिन्न होगी इसलिए समय कोई स्थिर या शास्वत वस्तु नहीं है सृष्टि जहाँ से आरम्भ हुई है वहां से लेकर सृस्टि जहाँ समाप्त होगी वहाँ तक के समय को समय की इकाई क्यों न माने ? कारण कि अन्तिम सत्य तो यही दो घटनाए है हमारे जन्म और मृत्यु का समय इस विशाल समय की सापेछता ही तो है  इसलिए जब तक हम उस अन्तिम सत्य को नहीं जान लेते ,समय संबधित सभी माप और उनको प्रभावित करने वाले कार्य सब गलत है।
इसी तरह हमारे लिए कोई भी स्थान सत्य नहीं है हमारे द्वारा वस्तुओ को पहचानने के अतिरिक्त स्थान का कोई अर्थ ही नहीं है जिस तरह समय के अनुभव के अतिरिक्त कुछ नहीं है उसी तरह स्थान हमारे मास्तिस्क़ द्वारा उत्पन्न काल्पनिक वस्तु के अतिरिक्त कुछ नहीं है वस्तुओ को समझने एवं उनकी व्यवस्था जानने में सहायता मिलती है।
चुकी स्थान की कल्पना को हम सत्य मान लेते है। अन्यथा स्थान एक निश्चित तरीके के परमाणुओ के अलावा और है भी क्या ? परमाणु इलेक्ट्रानमय है इलेक्ट्रान एक प्रकार की ऊर्जा निकालता रहता है जो तरंग के रूप में होती है जिस वस्तु के इलेक्ट्रान मन्द गति के हो गए है वह उतनी ही स्थूल दिखाई देती है। यह हमारे मस्तिष्क के देखने की छमता पर निर्भर करता है यदि पृथ्वी को छोड़ कर हम सूर्य जैसे पिण्ड में बैठे हो तो पृथ्वी एक प्रकार के विकरण के अतिरिक्त और कुछ न दिखाई देगी इसलिए स्थान भी वस्तुओ की संरचना का सापेछ रूप है उसकी यथार्तता से परम अवस्था पर ही हो सकती है जहाँ तक गति की बात है उसका ज्ञान भी हमारी सापेछ बुद्धि का ही परिडाम है अभी हम कहते है की हमारा कमरा स्थिर है ऐसा कहने का हमें इस लिए अधिकार है क्योकि पृथवी के साथ साथ हमारा कमरा भी घूम रहा है। यदि एक स्थान पर दो गाड़िया एक ही गति और एक ही दिशा में दौड़ रही हो तो दोनों गाड़ियों के सवार अपने आप को स्थिर अनुभव करेंगे किन्तु एक गाड़ी 45 किलोमीटर की गति से पूरब की ओर तथा दूसरी गाड़ी इसी गति से पश्चिम की ओर जा रही है तो दोनों गाड़िया जिस स्थान पर साथ साथ होंगी वहां एक दूसरे की गति 10 किलोमीटर अनुभव होगी इससे यह सिद्ध होता है की गति भी एक परम गति की सापेछ है क्योकि अभी हमने अनुभव किया की समान गति से चलने वाली गाड़ियों पर बैठे रहने के बावजूद भी एक बार अपने को स्थिर और एक बार दुगनी गति का मान होता है।
पदार्थो के कारण के सम्बन्ध में भी हम पूर्णतया तथा सापेछ है थोड़े से तत्व चाहे उन्हें पृथ्वी ,जल और आकाश कहे या हाइड्रोज़न ,ऑक्सीजन या कोबाल्ट कहे ,इन्ही से मिलजुल कर भौतिक पदार्थो का बनना बिगड़ना जारी रहता है हमारे कोई भी कार्बनिक या अकार्बनिक पदार्थ विभिन्न रासायनिक तत्वों की परस्पर रासायनिक क्रिया का ही परिडाम होते है। परन्तु जब हम पदार्थो के अंतिम टुकड़े 'परमाणु 'की संरचना ,जो रासायनिक क्रिया में भाग लेता है पर विचार करते तब पाते है की सम्पूर्ण पदार्थो में केवल आवेश का अंतर होता है अन्यथा मूल भुत तत्वा कोई और ही है पदार्थ शक्तियो के परिवर्तित रूप है इसी तरह शक्तियों की भी एक अंतिम स्तिथि से होना चाहिये। इसका आभास प्रकाश की क्वाण्टम थियूरी से होता है।

* अर्थात संसार का कारण भौतिक नहीं कोई परमतत्व है*

उस परम अवस्था को कैसे अनुभव करे ? जब आईन्स्टीन से यह प्रश्न किया गया तो उनका जवाब था कि हम समय ,स्थान ,गति एवं कारण सापेछ अवस्था से यदि अपने मस्तिष्क को ऊपर उठा दे तो उस परम अवस्था की अनुभूति कर सकते है हमारी सापेछ अवस्था की अनुभूति ही माया है किन्तु हम इन चारो से ऊपर उठकर संसार का अनुभव करे तो अंतिम सत्य की अनुभूति हो सकती है।
          मनुष्य के शरीर में इस लोक से सम्बंधित सहस दल चक्र या सहस्रार है यह कपाल में ऊपर की तरफ एक गड्ढे जैसा होता है जिसके ऊपर चमड़ी चढ़ी होती है बच्चों में यह चक्र बहुत आसानी से देखा जा सकता है इसमें स्पन्दन होता रहता है यहां ध्यान लगाने पर ऐसा लगता है जैसे कमल की हज़ारों पंखुड़िया चारों तरफ एक चक्र में व्यवस्थित है , इसलिए इसका नाम सहस्रदल चक्र रखा गया है।  मनुष्य शरीर में मनुष्य - लोक ,देवलोक तथा ब्रहम लोक के संवाद केवल सहस्रचक्र के द्वारा ही प्रवेश करते है और इन लोको के लिए यही से संवाद भेजे जा सकते है यह अंतिम चक्र है जिसके सक्रिय होने पर मनुष्य के शरीर में स्थित आत्मा शरीर के बाहर निकलने की तैयारी करने लगती है जो आत्माय अमरतत्वा प्राप्त कर लेती है उन्हें ब्रह्म शब्द से सम्बोधित किया जाने लगता है जैसे ही सहस्रार चक्र सक्रिय होता है वैसे ही उस व्यक्ति के चारो तरफ हज़ारों या अनजाने  रूप में जो भी सम्पर्क में आ जाता है वह कारण न जानते हुवे भी आनन्द विभोर हो जाता है। पलीते में लगे आग की तरह जैसे ही सहस्रार चक्र ,सक्रिय होना प्रारम्भ करता है , वैसे ही अंत तक स्वतः ही पहुँचता जाता है बीच में यह क्रिया धारक के चाहने पर भी नहीं रुक सकती।  प्रारम्भ में तो सहस्रार चक्र में पायी जाने वाली कमल की पंखुड़ियों जैसे संरचनाव से सुगन्ध निकलती है धीरे धीरे स्वतः ही कमल की लाल पंखुडिया दीपक जैसे आकार में बदलती जाती है जिनमे घी जैसा पदार्थ भरा रहता है और जलती हुई बाती की सहायता से मन्द ,शीतल एवं सात्विक प्रकाश फैलने लगता है ,जो अत्यन्त ही मनोहारी लुभावना लगने लगता है इस लोक या परलोक की कोई भी वस्तु या उपलब्धि आनन्दित रहने की प्रक्रिया में अन्तर नहीं ला सकती - देवतागड़ भी स्तुति करने लगते है।
         यद्यपि कि इससे भी वह अछूता ही रहता है क्योकि इस प्रक्रिया से धारक का सम्पर्क ब्रह्मलोक से हो जाता है जहां आनन्द के सिवा और कोई चीज़ है ही नहीं जब ये दिव्यात्माये ईश्वर की मर्जी से लोक कल्याण का कार्य करने के लिए तैयार होती है तभी कोई अन्य भाव इन्हें स्पर्श कर पाते है धीरे धीरे प्रकाशमान दीपक अनन्तकाल तक , जब तक की ईश्वर की इच्छा होती है तब तक जलते रहते है और अन्त में सम्पूर्ण दीपक ,सम्पूर्ण शरीर तथा अन्य अस्तित्वा की वस्तुवे सुच्छमाती सूछ्म रेणु नामक अत्यंत छोटे कड़ो में बदलकर ईश्वर स्वरुप हो जाते है ब्रहम स्तर की दिव्यात्माओँ को भी अपने रहने के अस्तित्वा का ज्ञान रहता है और जैसे ही सम्पूर्ण अस्तित्वा समाप्त हुवा ईश्वर की प्राप्ति हो जाती है या यो कहाँ जाय कि ईश्वर में मिल जाता है या कहे ईश्वर हो जाता है।
       ब्रह्मलोक में तंत्र ,मंत्र और यंत्र ,पूजा - पाठ ,भजन - कीर्तन ,भोग -उपभोग ,भक्ति - ज्ञान ,वैराग्य इत्यादि सभी असरहीन है उपर्युक्त उपायों या तथ्यों से ब्रहमलोक का स्पर्श भी असम्भव है यहां तक की ईश्वर की स्तुति गाने वाले गायत्री मंत्र की पहुंच भी केवल देवलोक तक ही सिमित होती है।  हमारे मस्तिष्क का लगभग तीन प्रतिशत भाग चेतन ,लगभग सात प्रतिशत भाग अचेतन तथा नब्बे प्रतिशत भाग सुसुप्त अवस्था में रहता है।
        सुषुप्त इसलिए कहना पड़ता है क्योकि इसके बारे में हमे किसी प्रकार की जानकारी नहीं है चेतन मस्तिष्क से दैनिक क्रियाएँ ,अचेतन से असाधारण क्रियाए और सुषुप्त से विशेष क्रियाए सम्पन्न होती है। अधिकांश पर लौकिक क्रियाए विशेष ही मानी जाती है जैसे विभिन्न जन्मो के संस्कार बिज़ रूप में संगृहीत रहते है ये संस्कार पिछले और इस जन्म में किये गए कर्मो के सूछ्म रूप होते है। इन्ही के अनुसार ही अगला जन्म प्रेरित होता है ,जैसे एक व्यक्ति धन लोलुप होता है जबकि दूसरा व्यक्ति धन से निस्पृह होता है जबकि दोनों के मस्तिष्क में वही सफ़ेद और भूरे पदार्थ होते है यह भिन्न ता संस्कार के द्वारा ही होती है धन से निस्पृह व्यक्ति पिछले किन्ही जन्मो में धन से तृप्त रह चूका होगा। वही तृप्ति का संस्कार बिज़ रूप में संगृहीत  रहता है। संस्कार का निरूपण ,रखरखाव और उचित समय पर अभिव्यक्ति दिव्यात्माओ द्वारा ही सम्पादित होता है इसलिए तो यहां बेईमानी ,लालच या अन्य कोई भी प्रयास सफल नहीं होता है देवलोक तक पूजापाठ ,भजन -भाव ,मंत्र - तंत्र तथा अन्य विधियों द्वारा परिवर्तन संभव हो जाता है देवता प्रस्न या नाराज होकर वरदान या श्राप देते है इनकी सहायता से जीवन में थोड़ा बहुत परिवर्तन आ  जाता है यह कार्य भी देवगडो द्वारा ब्रह्म की इच्छा अनुसार संस्कार का फल प्रदान करने के लिए कराया जाता है इस प्रकार कोई भी आत्मा अपने संस्कारो का भोग किये बिना बच नहीं सकती।
        ब्रह्मलोक में समय होता ही नहीं वहां पर एक सेकण्ड और करोड़ वर्ष में कोई अंतर नहीं है सभी दिव्यात्माऐं समय की सीमा से परे होती है समय का मूल्यांकन देवलोक तक ही होता हैप्रत्येक देवता की अपनी एक आयु होती है वे उससे ज्यादा या कम नहीं जीवित रह सकते है क्योकि उनकी अकाल मृत्यु नहीं होती।  दिव्यात्माओं का जीवन अनन्त होता है ये ईश्वर की मर्जी के मुताबिक जीती है और विरोहित हो जाती है ये चाह कर भी निचे के लोको में नहीं जा सकती। जरूरत भी नहीं पड़ती क्योकि उनके और ईश्वर के बीच में केवल एक पार दर्शक भर रह जाता है। आर पार की चीजे भी स्पष्ट दिखलाई पड़ती है।
चुकी ईश्वर सर्वव्यापी है इसलिए प्रकारान्तर (एक तरह )से भी सर्वव्यापी ही हो जाती है किन्तु आवश्य्कता पड़ने पर सभी देवगण नीचे के विभिन्न लोको में शरीर धारी के रूप में जा सकते है।  जैसे रामावतार में अधिकांश बन्दर - भालू और कृष्णा वतार में अधिकांश गोप और गोपियाँ ,देवी और देवताव के ही प्रतिरूप थे। देवी और देवता अपने अलौकिक गुणों युक्त होते है तभी तो ऐसे -2 कार्य कर डालते है जो शरीर धारी नहीं कर पाते है।  समय हीनता या समय निरपेछता की कल्पना हम आप नहीं कर सकते क्योकि जन्म से लेकर मृत्यु तक हम सभी समय सापेछ जिंदगी जीते है समाधी की चरम अवस्था में ही उसकी अनुभूति हो सकती है सही मानेंगे तो आनन्द समय रहित जीवन में ही फलित होता है कुछ बनने की इच्छा समाप्त हो जाना ही ब्रह्मतत्व है।
यहाँ तक की ईश्वर को प्राप्त करने या बनाने की इच्छा भी ब्रह्म बन्ने में बाधक है।  ये ब्रह्म सृष्टि क्या ,सृष्टि उत्पन्न करने वाले ,पालन करने वाले और संहार करने वाले को भी पैदा करने और नष्ट करने में सछम होते है ये हजारों योनियों के समाप्त होने के बाद भी जस के तस पड़े रहते है ये देवताव के तरह सबका शुभ करने के लिए भी उतावले नहीं रहते क्योकि इनके स्मरण मात्रा से ही सभी को सही रास्ते का भान हो जाता है।
       इस लोक में भी दैत्य होता है ब्रह्मतत्व की अंतिम अवस्था आते आते सभी सकारात्मक और नकारात्मक तत्व अपनी चरम अवस्था में पहुंच जाते है  एकरात्मक तत्व को शिव और नकारात्मक तत्व को शक्ति कहा जाता है साधना की पराकाष्ठा पर मनुष्य के शरीर में सहस्त्रार चक्र में शिव शक्ति दर्शनीय रूप में उपस्थित हो जाते है शिव अर्थात कल्याणकारी ,शक्ति अर्थात ऊर्जा ,इस प्रकार ऊर्जा यहाँ केवल कल्याण कारी कार्यो के लिए होती है।
       यही कारण है कि यहां पर पापी ,पुण्यात्मा ,सत्वरज एवं तम ईश्वर ,जीव इत्यादि का भेद मिट जाता है एक मात्र भेद रह जाता है ,सकारात्मक तत्व शिव के रूप में और नकारात्मक तत्व शक्ति के रूप में - जैसे ही यह भेद समाप्त होता है। आगे अनन्त तक कुछ भी नहीं होता। देव्त जब तक रहता है तब तक संसय बना रहता है अर्द्ध  नारीश्वर की कल्पना किसी धर्म में नहीं है। अर्द्ध नारीश्वर में आधा भाग पुरुष और आधा भाग नारी का होता है। यह दो या एक बनने की प्रक्रिया ही पहली अवस्था है कभी पुरुष के रूप में कभी स्त्री के रूप में तथा कभी अर्ध नारीश्वर के रूप में दिव्यात्मा दिखाई पड़ती है। उसी का प्रतिरूप शिवलिंग बनाया गया है।
       पुरुष और स्त्री मिलकर जो रचना का कार्य करते थे उससे अनन्त गुणा सम्भावना वाला एक में मिल जाने के बाद हो गया। लौकिक जगद में भी इसका एक उदाहरण है रज और वीर्य के एक एक अणु अलग अलग एक भी नहीं है और न ही एक भी बनाने की छमता रखते है।किन्तु जब ये आपस में मिल जाते है तब भ्रूण में बदल जाते है और भ्रूण कम से कम एक की रचना तो करता ही है आवश्यकता पड़ने पर दो,चार,दस,बीस ,हजार ,लाख - करोड़ या अनन्त भी बना सकते है भ्रूण से बनने वाली प्रत्येक कोशिका एक एक जीव पैदा करने में सछम होती है इसी तरह जब तक सकारात्मक और नकारात्मक तत्व अलग -2  है तब तक वे एक भी बनाने में सछम नहीं है। और जैसे ही वे एक बनतेहै ,उनमे ईश्वर सकारात्मक या नकारात्मक रूप में आ जाता है और फिर वे सृस्टि क्या सृष्टियो को बनाने वालो को पैदा करने में सछम हो जाते है।
विज्ञानं भी एक एक अणु दोनों को मिलाने के बाद ही किसी रूप या आकार दे सकता है।
       स्थूल लोक से लेकर देवलोक तक यह सामान्य नियम है कि पहले शक्ति अर्जित की जाती है बाद में उसका उपयोग होता है जब की ऊर्जा अच्छे या बुरे कार्यो में होगी इसकी गारण्टी नहीं होती।स्थूल लोक में भोजन से शक्ति प्राप्त की जाती है आपने देखा होगा की लौकिक जगत में जहाँ भी भोजन और पानी पर्याप्त मात्रा में होंगे वहां जीवो की संख्या ,शारीरिक और मानसिक ताकत बढ़ जाती है प्रेतलोक में मृत आत्माओ के लिए श्राद ,तर्पण ,एवं पिण्डदान इत्यादि होता है जबकि सिर्फ उनके लिए प्राथर्ना कायदे से करना चाहिए क्योकि वह स्थूललोक नहीं है जो भी देंगे उनको मिल जायगा। भारत जैसे देश में जहां इस तरह के कार्य होते है प्रेतलोक की आत्माये सक्रीय होती है जो मनुष्यो को लाभ और हानि पहुँचाती है। यूरोपीय देश ,अरब देश तथा अन्य जगहों में ऊर्जा के अभाव में प्रेतआत्मायें निष्क्रिय एवं बलहीन हो जाती है इस प्रकार योरोपीय देशो में प्रेतलोक निष्क्रिय होने से आगे की धार्मिक यात्रा रुक जाती है जैसे कोई महत्वा पूर्ण पुल धवस्त होगया है यही कारण है की जिन आत्माओ को आगे की यात्रा जारी रखनी होती है वे भारत में ही जन्म लेती है। सूछमलोक धनात्मक और ऋणात्मक कणो का बना होता है उन सभी क्रियाओ से सूछ्म शरीर की ताक़त बढ़ती है जिनसे शरीर में उपस्थित तत्व धनात्मक और ऋणात्मक कणों म बदल जाते है -उपवास ,व्रत ,प्राणायाम और ध्यान इत्यादि से शुद्धि करण की प्रक्रिया तेज होती है।
       तभी तो ध्यानस्थ व्यक्तियों के चारो ओर प्रभामण्डल दिखलाई पड़ने लगता है।
वाशना लोक में प्रेम क्रोध इत्यादि विभिन्न भावनाओ से ऊर्जा मिलती है जबकि देवलोक में ऊर्जा का स्रोत उपकार है। इन सभी लोको में पहले ऊर्जा प्राप्त की जाती है बाद में उसका उपयोग होता है ऊर्जा स्त्री वाचक और पात्र जहां ऊर्जा संचित होती है उसे पुरुष वाचक माना जाता है। इसलिए पहले स्त्री का बाद में पुरुष का नाम रखा जाता है। जैसे सीता राम ,राधेश्याम ,गौरीशंकर। .... इत्यादि।
       किन्तु ब्रह्म्लोक में यह प्रक्रिया उलट रहती है जैसे - शिव शक्ति पहले पुरुष वाचक शब्द बाद में स्त्री वाचक शब्द इसका बहुत ही गहरा कारण है शक्ति पहले प्राप्त कर लेने के बाद उसका उपयोग सही या गलत दोनों होने की सम्भावना बनी रहती है यहाँ पहले यह निश्चित किया जाता है कि ऊर्जा कल्याणकारी कार्यो में ही खर्च की जायगी। तभी ऊर्जा प्राप्त हो पाती है।
       इसलिए पहले पुरुष वाचक शब्द बाद में शक्ति स्त्री वाचक रखा गया है। इस प्रकार शिव शक्ति हमेशा कल्याणकारी कार्य ही करते है। कुछ लोग शिव शक्ति और गौरी शंकर को एक ही मानते है यह भ्रह्म है। गौरी शंकर देव स्तर की आत्माये है ये प्रश्न या नाराज होकर वरदान या श्राप दे सकते है। सबका उपकार करने के लिए लालायित रहते है। भजन - पूजन ,चढ़ावा इत्यादि से प्रसन्न रहते है यह संहार का कार्य कर सकते है।  जबकि शिव शक्ति ब्रहम स्तर की आत्माये है ये प्रशन्न ओऱ नाराज नहीं होते है। भजन पूजन इत्यादि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता ये कल्याण का कार्य करते है। इस प्रकार दोनों स्तर की आत्माओ में गुणात्मक अंतर है ब्रहम लोक में ऊर्जा का स्रोत सबका कल्याण या ब्रह्माण्ड स्वयं है जब तक ईश्वर की इच्छा ब्रह्माण्ड बनाये रखने की होती है तब तक शिव शक्ति रूप में विद्यमान है अन्यथा तिरोहित होकर ईश्वर में ही मिल जाते है।
       *अंत में एक जटिल प्रश्न के साथ ब्रह्मलोक की यात्रा समाप्त की जाय *
जब सृस्टि उत्प्न्न हुई तब सभी आत्माये ईश्वर से निकलकर अस्तित्वा में आई। इस प्रकार सभी पवित्र शुद्ध और सवतंत्र हुई जैसे ही ये आत्माये ईश्वर से अलग होती है अधिकांश तो तो ईश्वर का स्मरण करते हुवे पुनः उसी में मिल जाती है। केवल कुछ आत्माये ईश्वर द्वारा पैदा किये सम्मोहन में फस जाती है ब्रह्माण्ड में जितनी भी शरीर धारी और आसुरी आत्माये उपस्थित है ये सभी भटकी हुई सम्मोहित आत्माये है।
      इसलिए मनीषी जन पाप पुण्य के चक्र में नहीं पड़ते वे साछी भाव में पाप पुण्य दोनों को ही निस्पृहय भाव से देखा जाता है तभी ईश्वर की माया स्पस्ट दिखलाई पड़ती है ईश्वर कुछ को क्यों माया या सम्मोहन में डालता है इसे छुद्र बुद्धि या तर्क द्वारा देखने पड़ बड़ा अजीब लगता है। लगता है ईश्वर भी मायावी है और दुसरो से पाप कर्म करवाने में उसे आनन्द आता है इस प्रकार दुसरो के दुःख में सुखी होने वाले को क्या कहाँ जाय। . ?
* किन्तु रुकिए पहले आप अपनी पात्रता देखिये की इस प्रश्न के उत्त्तर के लिये अपनी पात्रता विकसित हो गयी है की नहीं *
         :-  आइये हम आप सभी काँटे से काँटा निकालने का भ्रम पाले ईश्वर द्वारा पैदा किये गये सम्मोहन को ईश्वर द्वारा ही निकालने का उपक्रम सोचे किन्तु हमेशा ध्यान रहे कि सूत्रधार तो वहीं है जब सूत्र धार ,सूत्र और कठ पुतली तीनों एक ही तत्व की बनी देखाई देने लगे तब आगे कुछ और देखने की आवश्यकता ही नहीं ,कुछ और आगे ,कुछ भी दिखाई ही नहीं पड़ेगा।  
              क्योकि ईश्वर तो अनन्त है निराकार है। 
**********Only one true - Zero is true - Infinitive is true *********
✍️ धन निराकार जी (आप का शरद ) 🌈 
www.yoursharad.com













 

Share:

Unordered List

Followers yourSharad

Followers yourSharad

Search This Blog

Powered by Blogger.

Labels

About Me

My photo
IT Engineer Hardware and Networking

Recent Posts

Unordered List

Pages

Theme Support