🙏 Benefits of Turmeric: -
We are all well versed with turmeric and recognize and know it.
But shortage should not be added too much turmeric should be used as medicine.
🙏 हल्दी के फायदे :-
✍️ हम सभी हल्दी से भली भाँति परचित हैं और इसको पहचानते व जानते हैं।
हल्दी जिसे हम सभी अंग्रेज़ी में टरमरिक भी कहते हैं। 🤝
और लगभग हर घर और हर देश में इसका इस्तेमाल किया जाता है। कही ज्यादातर इसका उपयोग खुबसुरती को बढाने में किया जाता है तो कही स्वाद और रंग को खाने बेहतरीन बनाने के लिए किया जाता है।
हल्दी के कुछ खास फायदे और इस्तेमाल आज भी गांवों व जानकार लोग शहरो में करते हैं।
🤝 दांतो में भी हल्दी नमक और सरसो का तेल मिलाकर उंगलियों से ब्रश करे। 🤝
जैसे कि - अगर आप को कही चोट लग जाये तो हल्दी को पिस कर उसका लेप करदे या असली पिसा हुआ हल्दी का पाऊडर में दो चार बुंद सादा पानी या प्याज का पानी मिला के लगा दे चोट मे बहुत ही असरदार काम करता है हल्दी ।
और अगर आप को शरीर के अंदर से ज्यादा कमजोरी या चोट लग गया है तो भी आप दुध को गरम करले फिर आधा चुटकी हल्दी गरम दुध में मिला के रख दे फिर जब दूध हल्का गरम हो जाये तो थोडा थोडा करके पि ले आप को बहुत फायदा मिलेगा।
और बच्चे पैदा होने/ या नुकसान के बाद भी हल्दी दुध में मिलाकर गुड और सोठ के साथ पिया जाता है जो कि शरीर को अंदर से मजबुती प्रदान करता है ।
🙏 लेकिन कमी भी हल्दी अधिक नहीं मिलाना चाहिए बिल्कुल दवा के रुप में इस्तेमाल करे। 🙏
💅 आज बहुत सारे खुबसुरत बनाने के प्रोडेक्ट में हल्दी मिलाई जाती है ।
हल्दी ऐंटीसेपटिक के रूप में चोट पे काम करती है आप सभी अपने बडे बुजुर्ग महिला से पुछे वे जरूर आपको इसकी और भी खास बाते बतायेंगी फिर मुझे भी शेयर करे मेल करके मैसेज करके व कोई गल्ती हो वो भी बताये।
🙏 आपका शरद 🤝 *धन निरंकार जी* ✍️
0 comments:
Post a Comment
if you have any query or question please let me know.