This page every word give you good thought please read all pages.here is My routine , knowledge,Dreams ,Nice Story,Health,Food,News.............. Thanks LOVE U ALL .

Friday, December 24, 2021

लिट्टी चोखा, Litti Chokha Deshi food

Litti Chokha Deshi food

How to Make Litti Chokha food.

This food is pure vegetarian ........

 Litti Chokha:-

 Ingredients needed to make Litti Chokha- 

 First, lightly fry the gram flour in mustard oil. 

 Take wheat flour.

 Take a good amount of garlic and peel it and chop it finely.

 Finely chop green chilies as needed.

 Take a pinch of cumin seeds, roast them on the pan, then grind them. 

Take a little ajwain too.

Finely chop some onion.

 Finely chop green coriander too.

 Keep salt as per taste.

 Take Kanda / Goyathi / Chipri to light the fire, it is made from cow dung. 

A wooden fire can also be lit, but there is more fire in it. 

If you want, you can also sieve it in oil. 

 Method of making Litti Chokha - 

First of all, mix four or five spoons of mustard oil or native ghee in the flour well, then mix it with water and knead it like kneading for making roti. 

 Now roast the gram flour lightly in a (iron bowl) karahi on the gas.

 Now mix all the rest of the items which you have kept like gram flour, cumin, salt, green coriander, onion, garlic in a big vessel and mix it well.

 Now make small balls out of the dough that you have already kneaded, fill one spoon in little flour and fill it all that you have mixed.

 When all the small pieces of flour are filled with gram flour. 

 Then lift everyone up and place them in a big plate covered with a lightly wet cloth.

 Now you set fire to Kande, Chipri, Goitha, when it starts burning by law and all the smoke and strong fire is over, then put all those which you have made of flour filled with gram flour on top of it and keep it next to each other. There is also fire, cover it.

 See in five to ten minutes if your litti has become tight, then take it out from the fire and with a clean cloth keep each litti in a pot of wipes.

 Now if you do not want to make it like this, then heat oil in a vessel and fry the litti by putting it in mustard oil. 

Now put some raw potatoes in this remaining fire and brinjal as well as two or four tomatoes and two or four green chilies.

after complete light burn remove all of these.

 Now wipe them all with a clean cloth and keep them in a separate vessel and mix them cleanly with hands or with a big steel or wooden spoon. 

 Now keep food hot with some salad in front of your people.

 Your Sharad

Dhan Nirankar ji


 

 

www.yoursharad.com

 

 लिट्टी चोखा

लिट्टी चोखा बनाने के लिए आवास्यक सामग्री-

सबसे पहले बेसन को सरसो के तेल मे हल्का भून ले.

गेहूँ का आटा ले ले.

अच्छी मात्रा में लेहसुुन ले और उसको छिल ले और बारीक काट ले.

हरी मिर्च जरूरत अनुसार बारीक काट ले.

थोड़ा जीरा एक चुटकी ले उसको तवे पे भून ले फिर पीस ले . 

थोड़ा सा एजवाईन भी ले लें.

थोड़ा प्याज बारीक काट ले.

हरा धनिया भी बारीक काट ले.

स्वाद अनुसार नमक रख ले.

आग जलाने के लिए कंडा/ गोयथि/चिपरि ले ले यह गाय के गोबर से बनता है. लकड़ी का आग भी जला सकते है पर उसमें आग ज्यादा होती हैं . 

आप चाहे तो तेल मे भी छान सकते हैं . 

लिट्टी चोखा बनाने की विधि -

सबसे पहले आटे मे चार या पाँच चम्मच सरसों का तेल या देशी घी  को अच्छी तरह से मिला ले उसके बाद पानी के साथ मिलाकर सान ले जैसे रोटी बनाने के लिए सानते है.

अब गैस पे कराही मे बेसन हल्का भुन ले.

अब बाकी सारे समान जो काट के आपने रखे हैं जैसे की बेसन, जीरा,नमक,हरा धनिया,प्याज, लेहसुन को एक बड़े बर्तन में मिला ले अच्छी तरह से.

अब जो आपने आटे को पहले से सान के रखा है उसका छोटा छोटा लोयी बना ले, थोड़े थोड़े आटे मे एक एक चम्मच यह सब जो आपने मिला के रखा है उसको भरे.

जब सब आटे का छोटा छोटा बेसन भर के पुरा कर ले . 

तब सबको उठा के एक बड़े थाली में हल्के भीगे कपड़े से ढक के रख दे.

अब आप कंडे, चिपरि ,गोईठा मे आग लगा दे जब यह कायदे से जलने लगे और सब धुवाँ और तेज आग खत्म हो जाये तब इसके उप्पर एक एक करके सारे जो आप ने बेसन भर के आटे के बने हुए उनको रख दे और अगल बगल जो भी आग है उससे ढक दे.

पांच दस मिनट में देख ले अगर आप का लिट्टी पक के टाईट हो गया हो तो आग से बाहर निकाल ले और एक साफ कपड़े से एक एक लिट्टी को पोछ के एक बर्तन में रख ले.

अब आप अगर इस तरह नही बनाना चाहते हैं तो एक बर्तन में तेल गर्म करके उसमें लिट्टी को सरसों के तेल मे डाल कर फ्राई कर ले.

अब इसी बचे हुए आग में कुछ कच्चा आलू रख दे और बैगन भी और दो चार टमाटर भी और दो चार हरि मिर्च् भी.

अब इन सबको भी एक साफ कपड़े से पोछ कर एक अलग बर्तन में रख ले और सब को सफाई से मिक्स कर ले हाथों से या बड़े स्टील या लकड़ी के चम्मच से.

अब कुछ सलाद के साथ गरमा गर्म अपने लोगो के सामने खाने को रखे.


Share:

Friday, November 19, 2021

जबान पर छाले,Mouth Problem

Blisters on tongue

 All of us get troubled by having blisters in the mouth at some point of time.

 These blisters can be anywhere inside our mouth such as on the tongue or in the jaws around the teeth. 

There can be many reasons for these ulcers to occur inside the mouth. for example 

 Not cleaning the stomach properly. 



Constipation or excessive gas formation in the stomach. 

Even because of taking medicine for several days in a row. 

Eat and drink something in any kind of dirty or false vessel. 

Now the question arises how to be cured: - Blisters inside the mouth? 

 For this, the first and most important thing is to pay special attention to cleanliness. 

 One day in a week, definitely clean your brush and tongue cleaner with warm water. 

 Do not use someone else's brush and tongue cleaner. 

 Do not eat such things too much, due to which more gas is formed in the stomach. 

 Reduce the use of medicine, even taking medicine causes heat in the stomach, so if there is no special need then do not take medicine. 

Add salt to lukewarm water and do gargle once a week, gargle. 

One day in a month, mix turmeric in plain salt and brush the teeth with your fingers.

 If blisters have come out on the tongue, then these remedies can also be used. 

1- Take a plain betel leaf, lightly choose and apply catechu on it and put a brash (eater) in it and put some sweet and cardamom and some soaked betel nut and light kernel powder and also add a little liquorice. (Liquorice is a type of wood that benefits the throat) And if you want, you just have to tell the seller of the paan, make a sweet paan, make a sweet paan, and just put the brush. Now take it and chew it slowly and eat it, your tongue blister will be cured in two to three days.

 2- Chew two or three fresh small leaves of guava, it will also benefit. 

 3- If you want, you can also eat Becasule capsule for three to four days.

 4- You can also take Hi Ora SG gel of Himalya company and apply it on your tongue.

 And lastly, the most important thing is to eat light food without spices for a few days continuously and do not let constipation remain, wake up in the morning and drink lukewarm water. 

Before using all the remedies mentioned here, you should ask your doctor and also take his opinion.

 Stay happy, stay healthy, try your best, stay tension free, you all always. 

Thank you for your time. 

Your Sharad is here.. 

Thanks 

dhan nirankar ji

 

 

 

 

जबान पर छाले, मुह में छाले

हम सभी कभी न कभी मुह मे छाले होने से परेशान हो जाते हैं.

यह छाले हमारे मुह के अंदर कही भी हो सकते हैं जैसे की जबान पे या दातों के आस पास जबड़ों मे. 

इन छालों के मुह के अंदर होने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे की -

पेट का ठीक ढंग से साफ न होना.

कब्ज रहना या ज्यादा गैस बनना पेट में.

लगातार कई दिनों से दवा खाने के कारण भी.

किसी प्रकार के गंदे या झूठे बर्तन में कुछ खा पी लेना.

अब सवाल उठता है कैसे ठीक हो:- मुह के अंदर के छाले? 

इसके लिए पहली और जरूरी बात साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान दें.

हफ्ते में एक दिन जरूर अपने ब्रश और टंग क्लीनर को गर्म पानी से जरूर साफ करे.

किसी दूसरे के ब्रश और टंग क्लीनर का इस्तेमाल न करे.

ऐशी चीजें न खाये ज्यादा जिससे पेट में ज्यादा गैस बने.

दवा का इस्तेमाल कम करे , दवा खाने से भी पेट में गर्मी बनती हैं तो अगर विशेष जरूरत न हो तो दवा न खाये.

गुनगुने पानी में नमक डालकर हफ्ते में एक दिन गरारा, कुल्ला जरूर करे.

महीने में एक दिन सादा नमक मे हल्दी मिला कर उससे अपने उंगलियों से दातों को ब्रश(साफ) करे.

अगर जबान पे छाले निकले है तो इन उपाय का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

1- सादा पान का पत्ता ले उसपे हल्का चुना और कत्था लगवा ले और उस पर पान मे डालने वाला ब्राश(खाने वाला) डलवा ले और कुछ मिठा और इलायची और कुछ भीगी सुपारी और हल्का गरी का बुरादा भी डाल ले और थोड़ी सी मुलेठी भी ( मुलेठी एक प्रकार की लकड़ी होती हैं जो गले को फायदा करती हैं) और अगर आप चाहे तो सिर्फ पान बेचने वाले से कहना होगा एक मिठा पान बना दो ब्राश डालकर बस. अब आप लीजिये और आराम से धीरे धीरे चबा के खा लीजिये दो से तीन दिन में आपका जबान का छाला ठीक हो जायेगा.

2- अमरूद का ताजा छोटा पत्ता दो तीन चबा लीजिये यह भी फायदा करेगा.

3- आप चाहे तो Becasule capsule भी आप तीन चार दिन खा लीजिये.

4- आप Himalya company का Hi Ora SG gel भी ले के अपने जबान पे लगा सकते हैं.

और आखरी मे सबसे खास बात हल्का खाना बिना मसाला के कुछ दिन लगातार खाये और कब्ज न रहने दे सुबह उठ के गुन गुना पानी पी ले.

यहाँ बताई हुई जितनी भी उपाय है उनको इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर से पूछ ले और उनकी भी राय भी ले ले.

खुश रहे मस्त रहे स्वस्थ रहे कोसिस करे टेंशन फ्री रहे आप सभी हमेसा.

Thank you for your time. 

Your Sharad is here.. Thanks

धन निरंकार जी




Share:

Tuesday, October 5, 2021

My personal story

Today and me 

 I woke up as usual and thanked God for showing me a new dawn again. Then before setting foot on this earth/ground, I touched this earth with the fingers of both my hands and applied it to my forehead. 

And then set foot on the ground, then brushed, took a bath, after getting fresh, I was just about to take a bath that my mother put tea and toast in front of me, then I sat on the same chair and started drinking tea and morning paper. Started reading with the latest news.



 After that I went to the back of my house, there were many banana trees in one place, they were saved from the ground and pulled out with the original root, a total of seven trees came out and then at some distance all in a line one by one. put it on. 

 Now some mango trees were also small, which were frozen due to the throwing of mango kernels, surrounded them with some bricks so that the animals could not harm, now I had some guava seeds, I also planted them on the same line and came back to the house. I went and washed my hands and feet with soap. 

 Till then my mother brought water for me to drink and then after sometime brought food too. A few years before Corona started, I left my IT Engineer job in Delhi and came home for my sister's wedding.

 The marriage was completed well with the blessings of your sister. But only a few months after that, the first wave of corona came, all of us family is safe, just my job could not be done again since then. Since then I have been writing this blog of mine and keep planting trees, in the same way my time ends every day and it becomes night.

 your Sharad ..Thank you

 

 

 

 

 

आज का दिन और मै

रोज की तरह उठा मै और ईश्वर को धन्यवाद दिया फिर से एक नई सुबह दिखाने के लिए मुझे.

फिर इस धरती/जमीन पर पैर रखने से पहले मैने अपने दोनों हाथों की उंगलियों से इस धरती को छु के माथे से लगाया.

और फिर जमीन पर पैर रखा उसके बाद ब्रश किया स्नान किया फ्रेश होने के बाद अभी मै नहा के आ ही रहा था की माँ ने चाय और टोस्ट ला के रख दिया मेरे सामने फिर मै वही कुर्सी पे बैठ के चाय पीने लगा और सुबह का पेपर ताजी खबरों के साथ पढ़ने लगा.

उसके बाद मै अपने घर के पीछे चला गया वहाँ पर कई केले के पेड़ एक जगह ही हो गए थे उनको जमीन मे से बचा के मूल जड़ के साथ बाहर निकाला कुल सात पेड़ निकले और फिर वही कुछ दूरी पे एक लाइन में एक एक करके सभी को लगा दिया.

अब कुछ आम के पेड़ भी छोटे छोटे थे जो आम की गुठलियों के फेकने से जमे थे उनको कुछ ईट से घेरा जिससे जानवर न नुक्सान कर पाए, अब मेरे पास अमरूद के कुछ बीज थे उनको भी मै वही लाइन से लगा के वापस घर मे आ गया मै हाथ पैर मुह धोया साबुन से.

तब तक मेरी माँ मेरे लिए पानी पीने को ले आई और फिर कुछ देर बाद भोजन भी ले आई. 

कोरोना शुरु होने के कुछ साल पहल ही मैने अपने बहन के शादी के लिए अपनी IT Engineer की जॉब को Delhi मे छोड़ कर घर आ गया था.

शादी तो बहन की आप लोगों के आशीर्वाद से आच्छे से पूरी हो गई. पर उसके कुछ महीनों बाद ही कोरोना की पहली लहर आ गई हम सभी सा परिवार सही सलामत है बस मेरी जॉब तब से दुबारा नही लग पाई.

तभी से मै अपना यह ब्लॉग लिखते आ रहा हूँ और पेड़ लगाता रहता हूँ इसी तरह मेरा समय रोज खत्म होता है और रात हो जाती हैं.

आप का शरद


Share:

Sunday, August 8, 2021

Make this Sweet Ghewar/ घेवर sweet in home

If you are also a fan of Sweet Ghevar, and want to enjoy it at any time, then let us tell you its recipe-

Make in Home and injoy. (Sweet with milk)

Material


1/2 cup ghee

1 ice cube


2 cups flour


1/2 cup milk, chilled


3 cups water, cold


1 tsp lemon juice


1 cup sugar


1/4 cup water


Oil/Ghee for deep frying


dried fruits, for garnishing


1/4 tsp cardamom powder


silver work, for garnishing


Way 👇


Firstly take 1/2 cup ghee in a big bowl.


Now take an ice cube and start rubbing it.


Rub the ghee in a circular motion until the consistency of the ghee becomes thick and creamy.


Keep rubbing it for 5-6 minutes or till the ghee turns white in color.


Now add 2 cups of all purpose flour to it and mash it well, cutting it into pieces.


Do not knead it because we have to make a batter out of it.


After this, add 1/2 cup cold milk to it and mix it lightly.


After this add 1 cup cold water to it and make a thick batter.

Add one more cup of water to it and mix with the help of a whisk for 5 minutes.


After this, add 1 tsp of lemon juice and a cup of cold water to it.


Keep whisking until all the knots are gone.


This will prepare Ghevar Batter of smooth consistency. Now this batter is ready to make Ghevar. Keep it cold, until you are ready to fry it.


Heat a saucepan (Dia - 18 cm, Depth - 9 cm) or a large pan with a round ring filled with ghee or oil to height.


The oil should be very hot, after that, keeping the right distance (about 10 cm) from the oil, pour 2 tbsp of batter into the oil.


As soon as the batter is poured, it will splash like tempering and then the foam will come all over the edges.

After this, keeping a distance from the oil, pour a thin edge and pour 2 tbsp of batter in the middle of it.


Do this 10-15 times, but it also depends on your saucepan.

There should be a hole in the middle of it.

Fry the Ghevar on medium flame till it turns golden brown.

Remove the edges of the Ghevar with a knife and dip it in the oil.

Keep frying it till all the bubbles are gone.

Now take out the Ghevar slowly and let the extra oil squeeze out completely. Now keep it aside.


Syrup method  👇👇👇👇👇👇👇👇


Now prepare sugar syrup by taking 1 cup sugar and cup water.


Dissolve sugar completely in water and boil for 5 minutes.

Keep boiling it till it becomes 2 string syrup.

Now pour this syrup over the Ghevar or dip the Ghevar in the syrup.

Garnish it with chopped dry fruits and sprinkle cardamom powder.

Finally decorate the Ghevar with silver paper or rabri and it is ready to be served again.

 


Sweet name Ghewar



 अगर आप भी घेवर के शौकिन हैं, और किसी भी वक्त इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो चलिए आपको इसकी रेसिपी (Ghevar Recipe In Hindi) बताते हैं-

सामग्री  .......

½ कप घी

1 बर्फ का टुकड़ा

2 कप मैदा

½ कप दूध, ठंडा

3 कप पानी, ठंडा

1 टी स्पून नींबू का रस

1 कप शक्कर

¼ कप पानी

तेल / घी डीप फ्राई करने के लिए

सूखे मेवे, सजाने के लिए

¼ टी स्पून इलाइची पाउडर

चांदी का वर्क, सजाने के लिए

विधि 

1.

सबसे पहले एक बड़े कटोरे में ½ कप घी लें।

2.

अब एक बर्फ का टुकड़ा लें और इसे रगड़ना शुरू करें।

3.

घी को गोलाकार गति में रगड़ें जब तक कि घी की कंसिस्टेंसी गाढ़ी और क्रीमी ना हो जाए।

4.

इसे 5-6 मिनट या जब तक घी सफेद रंग जैसा ना हो जाए, तब तक रगड़ते रहें।

5.

अब इसमें 2 कप मैदा डालकर टुकड़े करते हुए, अच्छे से मसलें।

6.

इसे गूंधे नहीं क्योंकि हमें इसका बैटर बनाना है।

7.

इसके बाद इसमें ½ कप ठंडा दूध डालें और हल्का सा मिलाएं।

8.

इसके बाद इसमें 1 कप ठंडा पानी डालें और एक गाढ़ा बैटर बना लें।

9.

इसमें एक कप पानी और डालें और 5 मिनट के लिए व्हिस्क की मदद से मिलाएं।

10.

इसके बाद इसमें 1 टीस्पून नींबू का रस और एक कप ठंडा पानी और डालें।

11.

इसे व्हिस्क करते रहें जब तक कि इसमें से सारी गाँठ ख़त्म नहीं हो जाती।

12.

इससे स्मूद कंसिस्टेंसी का घेवर बैटर तैयार हो जाएगा। अब यह बैटर घेवर बनाने के लिए तैयार है। इसे ठंडा रखें, जब तक कि आप इसे फ्राई करने के लिए तैयार होते हैं।

13.

एक सॉसपैन(व्यास - 18 सेमी, गहराई - 9 सेमी) या बड़ी कढ़ाई जिसमें एक गोल रिंग रखी हो, के ¾ ऊंचाई तक घी या तेल भरकर गर्म करें।

14.

तेल बहुत ज्यादा गर्म होना चाहिए, इसके बाद तेल से सही दूरी(लगभग 10 सेमी) बनाये रखते हुए 2 टेबलस्पून बैटर तेल में डालें।

15.

बैटर डालते ही इसमें से तड़के जैसी छींटें पड़ेंगी और फिर झाग सारा किनारों पर आ जाएगा।

16.

इसके बाद तेल से दूरी बनाये रखते हुए पतली धार करके 2 टेबलस्पून बैटर इसके बीचों बीच और डालें।

17.

ऐसा 10-15 बार करें, लेकिन ये आपके सॉसपैन पर भी निर्भर करता है।

18.

इसके बीच में एक छेद रहना चाहिए।

19.

घेवर को मध्यम आंच पर सुनहरा भूरा होने तक फ्राई करें।

20.

घेवर के किनारों को चाक़ू से हटा कर, इसे तेल में डुबो दें।

21.

इसे तब तक फ्राई करते रहें, जब तक कि सारे बुलबुले खत्म ना हो जाएं।

22.

अब घेवर को धीरे से बाहर निकाल लें और एक्स्ट्रा तेल को पूरी तरह से निचुड़ने दें। अब इसे अलग रख दें।

चाशनी की विधि 

1.

अब 1 कप शक्कर और ¼ कप पानी लेकर शक्कर की चाशनी तैयार करें।

2.

शक्कर को पानी में पूरी तरह घोल लें और 5 मिनट के लिए उबालें।

3.

इसे 2 तार की चाशनी बनने तक उबालते रहें।

4.

अब इस चाशनी को घेवर के ऊपर डालें या फिर घेवर को चाशनी में डुबोएं।

5.

इसे कटे हुए मेवों से सजाएं और इलाइची पाउडर छिड़कें।

6

अंत में घेवर को चांदी पेपर या रबड़ी से सजाएं और यह फिर परोसे जाने के लिए तैयार है।

Share:

Saturday, May 8, 2021

clean Ant/चिटियों को कैसे भगाये?

How to drive away the Ant/chitis? 

 Let us know and understand how to drive the Ant/chitis out of your garden and garden in and out of the house. 

 Often, we see that in the corner of the house, the Ant/chitiya is seen rotating from place to place, sometimes a Ant/chitiya with two or more lines; 

This Ant/chitiya continues to harass us in many ways, sometimes in bed, sometimes in the kitchen and in milk and in water.

 But the biggest danger comes from these Ant/chits to children who are too young and who cannot speak right now, they cannot even tell their parents siblings that they are biting us and they are biting and they are just little babies We keep crying and we cannot understand why the children are crying?

 Then be ready to fight the Ant/chitis and win easily. 

We need a spray machine that will be easily available in just about 100 or 200 rupees in almost every big market.

 And if you want to get the Ant/chitia out of your garden and garden, then take a big spray machine. There is no need to take more expensive plastic. Just buy two to four liters of water easily.

 And now take the smallest powder of a surf for 10-12 grams. Now you can mix the pack of this small surf powder in one liter of water and spray it with the full leaf on your garden or garden where the Ant/chitis are seen. Do it

 In this way, spray at least twice a week…. You will see that without causing damage to the plants, full of joy,…. You drove the Ant/chits away and especially you did not even harm the Ant/chitis. .

 Now the second way is also cheaper and fun. 

Take a dish wash liquid and put it in a liter of water at least 10ml, that is, add about two spoons and mix well and you can sprinkle it in the spray machine wherever you see the rash.

 Now if you see Ant/chits somewhere inside the house, then take the same formula and mix it with the surf or dish wash water and wipe it in the kitchen on the floor where you see the Ant/chitas….

 But do pay attention to one thing that after adding water to both the surf and dish wash, it becomes greasy, then apply it carefully on the floor or else you can fall off the floor itself and if any other member of your house also use it lightly. , Do not keep the clothes too wet, caution is also necessary.

 Take care all of you

Thanks

 your sharad

 Dhan Nirankar Ji

 

 

 

 

 चिटियों को कैसे भगाये? 


आईये जानते और समझते हैं की घर में और बाहर अपने बगवान और बगीचे से चिटियों को कैसे भगाये.


अक्सर हम देखते हैं घर के अंदर कोनो मे जगह जगह चिटिया घुमती नजर आ जाती हैं कभी कभी एक दो या फिर लाईन से चिटिया जोकी काली रंग वाली चिटिया लाल रंग वाली चिटिया छोटी छोटी बड़ी बड़ी घुमती रहती हैं.


यह चिटिया हमे कई तरह से परेसान करती रहती है कभी बिस्तर पर कभी किचन में हमारे खाने और पानी में दूध में भी पहुँच जाती हैं.


पर सबसे ज्यादा खतरा इन चिटियों से बच्चों को होता है जो की अभी बहुत छोटे है और जो अभी बोल नही सकते अपने माँ बाप भाई बहन को बता भी नही सकते की चिटिया हमें काट रही है और कहा काट रही है और वो सिर्फ नन्हे मुन्ने बच्चे रोते रहते हैं और हम समझ नही पाते की क्यो रो रहे है बच्चे? 


तो फिर हो जाए तैयार चिटियों से लड़ने और आसानी से जीतने के लिए.


हमें एक स्प्रे वाली मशीन चाहिए जो की लगभग हर बिग मार्केट में आसानी से 100 या 200 रुपये में मात्र मिल जायेगा.

और अगर अपने बगवान और बगीचे से भी चिटिया भगानी है तो थोड़ा बड़ा स्प्रे मशीन ले ले प्लास्टिक का ज्यादा महंगा लेने की जरूरत नहीं है बस दो चार लिटर पानी आसानी से आ जाए वही खरीद ले.


और अब एक सर्फ का सबसे छोटा पाऊडर 10-12 ग्राम का ले ले अब आप इस छोटे सर्फ पॉवडर के पकेट को एक लिटर पानी में मिला ले और जहाँ भी चिटिया दिख रही हो आप के बगवान या बगीचे मे फुल पत्ती के उप्पर इस से स्प्रे कर दे.


इस तरह हफ्ते में कम से कम दो बार स्प्रे कर दे.... आप देखेंगी की बिना पेड़ पौधों फुल पतियों को बिना नुक्सान पहुचाये ,....आप ने चिटियों को भगा दिया और खास बात उन चिटियों को भी आपने नुक्सान नही पहुचाया.


अब दूसरा तरीका यह भी सस्ता और मस्त है.

एक डिश वाश लिक्विड ले और उसको एक लिटर पानी में कम से कम 10ml डाल दीजिये मतलब, लगभग दो चम्मच और अच्छे से मिला ले और स्प्रे मशीन में भर कर छिड़क सकते हैं जहाँ भी आप को चिटी दिखे.


अब अगर आप को घर के अंदर कही दिखे चिटियों तो इन्ही बनाये हुए फॉर्मूला को अपना ले सर्फ वाला या डिश वाश वाला पानी में मिला कर पोंछा मार दे फर्श पर किचन में भी जहा आपको चिटिया दिखाई दे..... 


पर एक बात पे ध्यान जरूर दे की सर्फ और डिश वाश दोनों मे पानी मिलाने के बाद चिकनाहट आ जाती हैं तो फर्श पे सावधानी से लगाए वरना आप खुद फिशल के गिर सकते है और आप के घर का कोई दूसरा सदस्य भी तो हल्का हल्का use करे, कपड़े को ज्यादा गिला न रखे, सावधानी भी जरूरी है.


Take care Love you all. 

Thanks

your sharad

धन निरंकार जी

Share:

Wednesday, April 28, 2021

stomach worms,पेट के कीड़ो को खत्म करने की दवा

Medicine to eliminate stomach worms.

 All of us, be it small or big young person or elderly, almost all of us have to face many types of problems in the stomach. 

Generally, if seen scientifically, many types of insects are found in our stomach, some of them are very beneficial for our stomach, which we also call good backteriya in English. 

 But it is said that where there are good people, the same people sometimes reach the bad and we also call them bad backteriya. 

 As if our stomach is hurting and we ate the medicine for a few days and then the stomach started hurting. This problem can also be due to stomach worms. 

 And many times when we see children and elders sleeping, saliva falls from their mouths which some people also call spit and our pillow gets wet with spit. This cause also causes worms to happen in the stomach. 

And the pain remains in our thigh in the legs, so it is also a sign of having bugs in the stomach.

stomach worms:----

 And these bad bugs in our stomach reach our stomach by accidentally drinking dirty water or eating raw gos or eating cooked ripe beef, and very quickly start developing ourselves in the stomach and increase ourselves. They seem to eat whatever they eat and drink nutritious food and they get it and our body does not get all those nutritious things.

 And many times they stick in our liver and also injure and our stomach continues to ache. 

And doctors also often advise us that once in six months or a year, we should eat a medicine to kill the stomach worms. 

I can tell you that we can make this medicine at home and can eat it easily. 

Stomach worms:----------------------

You have to take one teaspoon of Ajwain/Carom and half a teaspoon of half black salt and now you grind that Ajwain/Carom like powder and now you eat this one teaspoon of Ajwain/Carom and one fourth teaspoon of black salt with lukewarm water.

 And thus you should eat for at least five days. 

 And if you give it to the children, then give only half a spoon of Ajwain/Carom and the black salt should give a slight taste.

 But do not give this to newborn children at all, their liver is very fragile, it is only for mother's milk. 

And before trying this prescription, you must ask your doctor once. 

And also use neem powder once in every month. (not for children)

Dhan Nirankar Ji 

Worm



पेट के कीड़ो को खत्म करने की दवा:-

हम सभी छोटे हो या बड़े जवान व्यक्ति हो या बुजुर्ग लगभग सबको पेट में होने वाली कई प्रकार की दिकत्तो का सामना करना पड़ता है.

आम तौर पर अगर वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो हमारे पेट में कई तरह के कीड़े पाए जाते हैं उनमें से कुछ तो बहुत ही फायदेमंद होते है हमारे पेट के लिए जिसे हम अंग्रेजी में good backteriya भी कहते हैं.

पर कहते हैं न जहाँ अच्छे लोग होते हैं वही कभी कभी बुरे भी पहुँच जाते हैं और इन्हें हम bad backteriya भी कहते हैं.

जैसे की हमारा पेट दर्द हो रहा हो और हमने दवा खाई कुछ दिन ठीक रहे और फिर पेट दर्द होने लगा.यह दिक्कत पेट में कीड़ो के कारण भी हो सकता हैं.

और कई बार हम देखते हैं बच्चे और बड़े जब सोते है तो उनके मुह से लार गिरता है जिसे कुछ लोग थूक भी कहते हैं और हमारे तकिये थूक से भीग जाते है. ये कारण भी पेट में कीड़े होने को दरसाता है.

और हमारे जांघ मे दर्द बना रहता है पैरो में तो यह भी पेट मे कीड़े होने का सूचक है.

और हमारे पेट में ये खराब कीड़े गन्दे पानी गलती से पी लेने से या फिर कच्चा गोस खाने से या फिर अध पका गोस्त खाने से हमारे पेट में पहुँच जाते हैं और बहुत तेजी से खुद को पेट में विकसित करने लगते हैं और अपने आप को बढ़ाने लगते हैं और जो भी हम खाते पीते है पौष्टिक आहार उसको ये चट कर जाते हैं और हमारे शरीर को वो सभी पौष्टिक चीजे नही मिल पाती हैं.

और कई बार तो ये हमारे लीवर मे चिपक जाते हैं और जख्मी भी कर देते हैं और हमारा पेट रह रह के दर्द करता रहता है.

और डॉक्टर भी कई बार हमें राये देते रहते है की छै महीने या साल भर पे हमे एक बार पेट में कीड़े को मारने वाली दवा खा लेना चाहिए

मै आप को बताता हूँ की यह दवा हम घर पर भी बना सकते हैं और आसानी से खा भी सकते है.

आप को एक चम्मच अज्वाईंन लेना होगा और आधा चम्मच का आधा काला नमक और अब उस अज्वाईंन को आप पीस ले पॉवडर के तरह और अब आप इस एक चम्मच अज्वाईंन और चौथाई चम्मच काला नमक मिला के गुनगुने पानी के साथ रात में खा ले.

और इस तरह कम से कम पांच दिन तक आप खाये.

और अगर बच्चों को ये देते हैं तो आधा चम्मच् अज्वाईंन सिर्फ दे और काला नमक हल्का सा स्वाद नुसार दे.

लेकिन नवजात बच्चों को यह न दे बिल्कुल भी नहीं उनका लीवर बहुत नाजुक होता है वो सिर्फ माँ के दूध के लिए ही होता है.

और इस नुस्खे को आजमाने से पहले आप अपने डॉक्टर से एक बार जरूर पूछ ले.

और हर महीने में एक बार नीम की दातून का भी use करे.

धन निरंकार जी.



Share:

Friday, April 23, 2021

Who is main God or your teacher?

:-Om Dhan Nirankar Ji :-

 I put a few words among you all in the form of a very good story among all of you, if you make any mistake among all of us, you will forgive me.  

:- Das salutes all of you at his feet.  

✍️ Once Narada ji went to meet Vishnu ji and ask the situation of everyone, as it is the nature of Narada ji.

Then Narada ji noticed one thing that whenever I go from here, the soil of the place where I stand then favors Vishnu ji Khanwa.  (clean that stand place after narada gone)

Many times he paid attention to this in the past, but never said anything. 

 But this time, he asked the revered Vishnu that Lord Vishnu, whenever I go from here, why do you throw the soil of that place by carving it? (why you clean that place where i stand ...Narada asked to Vishnu ji)

 Then Vishnu said that because you do not have any guru.  

Then Narada ji said that what I need is a Guru, I am knowledgeable myself.

Vishnu ji got angry with this answer of  Narada and he cursed Narada that you will continue to wander like many births. 

 Now Narada ji realized his mistake and he apologized for his mistake to Vishnu ji and Vishnu ji said that this curse will have to be endured.  

Now only your Guru can save you from this curse.  

Then Narada ji told this to Brahma ji that now how can I find a Guru,

 then where did Brahma ji tomorrow morning find the first person who will see you on earth, as his guru. 

 Then he roamed the earth all night and fell asleep when his eyes opened in the morning, he saw a fishing old man taking a trap and going to the seafarer.  

Now Narada ji started thinking that how can he become my master, this fish catcher then remembered the words of Brahma ji and he went to that fishing boatman and told his point but the sailor to become Narada ji's guru. Not getting ready The sailor started saying that you yourself are such a great knowledgeer, what can I teach you?  


When Narayan ji pleaded many times, the fish boaters were ready. 

 Then Narada ji told his guru, who has become a sailor, about his trouble and curse.

Then Narada ji's master said that you should go in front of your Vishnu ji and sent everything to Narada ji to teach and understand that he also told you not to tell all these things to Vishnu that I have said like this.

 Then Narayan ji said that right then those Guru ji told Narayan ji who has become his disciple that you will tell Vishnu ji how I will have to suffer the curse, I did not understand, please write it on the ground and explain it.  


Then Vishnu wrote the same for all those births and said that in all this you will have to suffer and you will have to come and go in this world, sometimes in the form of animals, sometimes in the form of birds.

  Then what was the meaning of Narada ji's master, as immediately Narada ji started to roll over all those words written and when he took all the written words, Narada ji told Vishnu ji, Lord, I was born all my life and enjoyment Take it too, now tell me.

Then Vishnu ji said that it means you have got a guru. 

 The meaning of this story is that you should be the master of yourself, irrespective of whether you are inspired by any person or a person of a caste, you must make your guru.  

 Because Guru Bin Sab Shun.(without your godfather/guru/teacher ...life is ZERO)

There is also a Doha written in Hindi in which God himself is saying that Guru is the main one. 

 Guru govind do khade (Teacher and God stand front of you)

 kake lagav pav Balihari Guru, you told Govind Diyo.  (thanks God you are saying that your techaer/Guru is most important)

 🙏Om Dhan Nirankar Ji 🙏

 Forgive all of you for the mistake  🙏

✍️Your Sharad🤝

Guru and God

 :- धन निरंकार जी:-

मै आप का शरद आप सभी के बीच कुछ शब्दों को एक बहुत ही अच्छी कहानी के रूप में आप सभी के बीच में रखता हूँ आप सभी विश्व वासियों के बीच में अगर मुझसे कोई भी गलती हो तो आप सभी माफ करियेगा। 


 दास आप सभी के चरणों में नमन करता है। 


✍️ एक बार नारद जी विष्णु जी से मिलने गये और वहा सबका हाल चाल पूछने और बताने जैसा की नारद जी का स्वभाव है। 


तब नारद जी ने एक बात पे ध्यान दिया की जब भी मै यहाँ से जाता हूँ तो जिस जगह मै खड़ा होता हूँ तो उस जगह की मिट्टी को विष्णु जी खनवा के फेक्वा देते हैं। 

कई बार उन्होंने पहले भी इस बात पे ध्यान दिया पर कभी कुछ बोला नही। 

पर इस बार उन्होंने पूज्य विष्णु जी से पूछ ही लिया की प्रभु विष्णु जी जब भी मै यहाँ से जाता हूँ तो आप उस जगह की मिट्टी को खुदवा के फेक्वा देते हैं ऐसा क्यों? 

तब विष्णु जी ने कहा कि क्योकि आप के कोई गुरु नही है इसलिए। 


तब नारद जी ने बोला की मुझे गुरु की क्या आवस्यकता है मै तो खुद ही ज्ञानी हूँ। 


नारद की इस जवाब से विष्णु जी को गुस्सा आ गया और उन्होंने नारद को श्राप दे दिया की तुम कई जन्मो मे तरह तरह जन्म लेके भटकते रहोगे। 


अब नारद जी को अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने अपने गलती की माफी माँगी विष्णु जी से तो विष्णु जी ने बोला यह श्राप तो भोगना ही पड़ेगा। 

अब इस से तुम्हारे गुरु ही तुम्हें बचा सकते है इस श्राप से। 


तब नारद जी ने यह बात जाके ब्रम्हा जी से बताई की अब मै गुरु कैसे खोजु तब ब्रह्मा जी ने कहाँ कल सुबह पृथ्वी पे जो तुमको पहला व्यक्ति दिखेगा उसी को अपना गुरु बना लेना । 


तब रात भर पृथ्वी पे घूमते रहे और सो गए जब सुबह उनकी आँख खुली तो उन्होंने देखा की एक मछली पकड़ने वाला बुजुर्ग जाल ले के मल्लाह जा रहा है। 


अब नारद जी सोचने लगे की ये मेरा गुरु कैसे बन सकता हैं ये मछली पकड़ने वाला फिर उनको ब्रह्म जी की कही बात याद आ गयी और वो चले गए उस मछली पकड़ने वाले मल्लाह के पास और अपनी बात बताई पर मल्लाह नारद जी का गुरु बनने को तैयार ही नहीं हो रहे । वो मल्लाह कहने लगा आप खुद इतने बड़े ज्ञानी है मै आप को क्या बता सिखा सकता हूँ। 


तब नारायण जी के कई बार बिनती करने पर वो मछली पकडने वाले मल्लाह तैयार हो गए। 


तब नारद जी ने अपने गुरु जो की मल्लाह बन चुके हैं उनको अपनी परेशानी और श्राप के बारे में बताया। 


तब नारद जी के गुरु ने कहा आप जाए अपने विष्णु जी के सामने और और सब कुछ नारद जी को  सिखा के व समझा के भेज दिया उनसे ये भी कहा कि आप ये सब बाते विष्णु जी को  मत बताएं की मैने ऐसे ऐसे कहा है। 


तब नारायण जी ने बोला ठीक है तब उन गुरु जी ने अपने शिष्य बन चुके नारायण जी को बताया कि आप विष्णु जी से कहियेगा की श्राप को मुझे कैसे कैसे भोगना पड़ेगा मुझे समझ में नही आया कृपया इसे जमीं पे लिख के समझा और बता दीजिये। 


तब विष्णु जी ने उन सारी जन्मो को वही लिख दिया और कहा की ये सब मे तुमको भोगना पड़ेगा और तुम्हे आना जाना पड़ेगा ईस संसार में कभी पशु कभी पछी रुप में । 


फिर क्या था नारद जी के गुरु ने जैसा समझाया था तुरंत नारद जी उन सब लिखे हुवे शब्दों पे लोटना शुरू कर दिया और जब सारे लिखे हुए शब्दों पे लोट लिए तब नारद जी ने विष्णु जी से कहा प्रभु मै सब जन्म घूम भी लिया और भोग भी लिया अब बताये। 


तब विष्णु जी ने कहा इसका मतलब आप को गुरु मिल गए हैं। 

इस कहानी का अर्थ यह हैं कि गुरु आप का होना ही चाहिए चाहे आप किसी भी व्यक्ति विशेष या जाती के मनुष्य से प्रेरित हो आप अपना गुरु अवश्य बनाये 

क्योंकि गुरु बिन सब शुन ।

इस पर हिन्दी में लिखा एक दोहा भी है जिसमें ईश्वर खुद कह रहे हैं कि गुरु ही मुख्य हैं ।

गुरु गोविन्द दोउ खडे काके लागव पाव 

बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो बताये। 



 धन निरंकार जी 

गलती के लिए छमा करे आप सभी

आप का शरद

 

 

 

 

Share:

Saturday, April 3, 2021

INDIA - PAKISTAN Border News

INDIA - PAKISTAN Border News 

 * Border Security Force gave introduction to humanism on Barmer border, sent the innocent who came to India crossing the border, the security forces fed the crying innocent *,

* In 2 hours, BSF sent a meeting with Pakistan Rangers to Pakistan *! 

 * Barmer * 

 * 8-year-old Pakistani innocent on the international border adjoining Barmer came to India from across the border *,

 * Border jawans interrogated 8-year-old Karim after feeding him *,

 

 * Border Outpost Samarod BOP reached Karim in Indian border around 5.15 pm *, 

 * Karim hails from Nagerparkar tehsil of Tharparkar district of Pakistan *, 

 * BSF holds a flag meeting with Pakistani Ranger and submits it to Pakistan at 7.30 pm *,

 

Thanks..............YourSharad.......Dhan Nirankar Ji

 

INDIA-PAKISTAN BORDER

  INDIA - PAK Border News

*बाड़मेर बार्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने दिया मानवीयता का परिचय,बॉर्डर पार कर भारत आए मासूम को भेजा वापस,सुरक्षाबलों ने रोते हुए मासूम को खाना खिलाया*,


*2 घंटे में BSF ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लेग मीटिंग कर भेजा पाक* !


*बाड़मेर*


*बाड़मेर से लगती अन्तराष्ट्रीय सीमा पर 8 वर्षीय पाकिस्तानी मासूम सीमा पार से भूल वश आया भारत मे*,


*सीमा पर तैनात जवानों ने रो रहे 8 वर्षीय करीम को खाना खिलाकर की पूछताछ*,


*शाम करीब 5.15  बजे भारतीय सीमा में सीमा चौकी सामरोद BOP पहुँचा करीम*,


*पाकिस्तान के थारपारकर जिले के नागरपारकर तहसील का रहने वाला है करीम*,


*BSF ने पाकिस्तानी रेंजर के साथ फ्लैग मीटिंग कर रात 7.30 पर सौपा पाकिस्तान को*,




Share:

Tuesday, March 30, 2021

How to avoid riot and loss of government property,दंगा और सरकारी संपत्ति के नुकसान से कैसे बचा जाय।

How to avoid riot and loss of government property. 

Today we are traveling in the metro. And every country is running a bullet train. 

And the country which does not have better facilities keeps trying to provide better and new facilities to its citizens in every way for its citizens. 

Government should belong to any party, but every party keeps bringing new plans to please every citizen of our country. 

New hospitals, new ambulances and new trains are available to the public to try to keep up. And said bridge is needed, said road - school, college is needed and after trying to find it, it is trying to give it to its citizens as soon as possible.

 Every country, small or big, gives every comfort to the citizens of their country and keeps trying to give even better than that. 

But now a new fashion and phase has started. 

 To not meet their demand, some groups uproot the government goods of their own country such as bus, train, road, ambulance, hospital and even train. How many crores of Millions are causing damage to their country due to such losses.

How to avoid riot and loss of government property.

And whatever is the object or the same everywhere, for whom is it all, the bus, the train, the ambulance is there for all of us. But now every country will have to take a tough decision to deal with such incidents and in the future there will be no reverting to Again.

 For example, any individual, group, crowded public who is causing damage to government property should be identified and sold their house and bank account to compensate for these government property. 

Only then will all this stop and follow strict rules and there will be no innocence in it. Just as we collect our house uniformly and make our house our own, then we keep decorating the inside of the house and bringing every one of our needs equally one by one.

 Stay the same way in the country as you keep your friends inside your home and look after them. The way to protest can be done even more peacefully. 

If you are angry with someone inside your house, don't you stay together? (we are leaving)

 Be happy, all of you and be cool and be healthy. 

As your home is also your country. 

 And we are all on the same earth, so we are all the same. 

Thank all of you ...(if you have any question please send me message)

 Your sharad.............Dhan Nirankar Ji

 

 

 

 

 

दंगा और सरकारी संपत्ति के नुकसान से कैसे बचा जाय। 


आज हम मेट्रो मे सफर कर रहे है। 

और हर एक देश बुलेट ट्रेन चला रहा है। 

और जिन देश मे बेहतर सुविधा नही है वह देश अपने जनता अपने नागरिको के लिए हर तरह से बेहतर और नई नई सुविधा देने की कोशीश करता रहता है। 


सरकार किसी भी पार्टी की हो, पर हर पार्टी अपने देश के हर नागरिको को खुश करने के लिए नये नये प्लान लाते रहते है। 


नये नये अस्पताल नये नये एंबुलेंस नये नये नये ट्रेन जनता के लिए उपलब्ध कराने की कोशीश मे हमेसा लगे रहते है। 


और कहा पुल की जरूरत है कहा सड़क - स्कूल ,कॉलेज की जरूरत है  उसको पता करके उसको जल्द से जल्द अपने नागरिको को देने की कोशीश सरकार करती रहती है। 


हर एक देश  छोटा हो या बड़ा अपने देश के नागरिको को हर सुख सुविधा देती हैं और उससे भी बेहतर देने की कोसीस करती रहती हैं। 


पर अब नया फैशन और दौर शुरू हो गया है। 


अपने माँग को मनवाने के लिए कुछ समूह व्यक्ति द्वारा अपने ही देश के सरकारी सामानों जैसे - बस, ट्रेन, सड़क, एंबुलेंस, अस्पताल और यहाँ तक की ट्रेन की पट्रिया भी उखाड़ देते है। 


इस तरह के नुक्सान से अपने देश को कितने करोड़ो अरबो का नुक्सान होता है ।  और हर एक जगह वस्तु या समान जो भी है किसके लिए है वो सब बस, ट्रेन, एंबुलेंस हम सभी के लिए ही तो है। 


पर अब हर एक देश को इस तरह के घटनाव से निपटने के लिए और भविस्य मे ऐशा ना हो दुबारा इसके लिए कड़ा फैसला लेना होगा हर एक सरकार को। 


जैसे की जिस किसी व्यक्ति विशेष, समूह, भीड़ वाली जनता जो सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुँचा रही हो उनकी पहचान करके उनके घर और बैंक एकाउंट को बेच करके इन सरकारी संपत्ति की भरपाइ करनी चाहिए। तभी यह सब रुकेगा कड़े नियम के साथ पालन करना चाहिए और इसमें कोई बेगुनाह न फसे इसका भी ध्यान देना होगा। 


जैसे हम अपने घर को एक एक समान  इकट्ठा करके घर अपना बनाते है फिर घर के अंदर को सजाने स्वारने और अपने जरूरत के हर समान एक एक करके लाते रहते है वैसे ही सरकार भी करती है। 


देश मे ठीक वैसे ही रहे जैसे अपने घर के अंदर अपने समान को संभाल ते रहते है और उनकी देख रेख करते रहते है। 


विरोध करने का तरीका और भी शांती से किया जा सकता है। 


अपने घर के अंदर किसी से नाराज होते है तो क्या साथ मे रहना छोङ देते है नही। 


खुश रहे आप सभी और मस्त रहे और स्वस्थ रहे। 


जैसे आपका घर वैसे ही आप का देश भी है। 


और हम सभी एक ही पृथ्वी पर है तो हम सब एक ही है। 


Love you all

Your sharad

Share:

Unordered List

Followers yourSharad

Followers yourSharad

Search This Blog

Powered by Blogger.

Labels

About Me

My photo
IT Engineer Hardware and Networking

Recent Posts

Unordered List

Pages

Theme Support