How to avoid riot and loss of government property.
Today we are traveling in the metro. And every country is running a bullet train.
And the country which does not have better facilities keeps trying to provide better and new facilities to its citizens in every way for its citizens.
Government should belong to any party, but every party keeps bringing new plans to please every citizen of our country.
New hospitals, new ambulances and new trains are available to the public to try to keep up. And said bridge is needed, said road - school, college is needed and after trying to find it, it is trying to give it to its citizens as soon as possible.
Every country, small or big, gives every comfort to the citizens of their country and keeps trying to give even better than that.
But now a new fashion and phase has started.
To not meet their demand, some groups uproot the government goods of their own country such as bus, train, road, ambulance, hospital and even train. How many crores of Millions are causing damage to their country due to such losses.
How to avoid riot and loss of government property.
And whatever is the object or the same everywhere, for whom is it all, the bus, the train, the ambulance is there for all of us. But now every country will have to take a tough decision to deal with such incidents and in the future there will be no reverting to Again.
For example, any individual, group, crowded public who is causing damage to government property should be identified and sold their house and bank account to compensate for these government property.
Only then will all this stop and follow strict rules and there will be no innocence in it. Just as we collect our house uniformly and make our house our own, then we keep decorating the inside of the house and bringing every one of our needs equally one by one.
Stay the same way in the country as you keep your friends inside your home and look after them. The way to protest can be done even more peacefully.
If you are angry with someone inside your house, don't you stay together? (we are leaving)
Be happy, all of you and be cool and be healthy.
As your home is also your country.
And we are all on the same earth, so we are all the same.
Thank all of you ...(if you have any question please send me message)
Your sharad.............Dhan Nirankar Ji
दंगा और सरकारी संपत्ति के नुकसान से कैसे बचा जाय।
आज हम मेट्रो मे सफर कर रहे है।
और हर एक देश बुलेट ट्रेन चला रहा है।
और जिन देश मे बेहतर सुविधा नही है वह देश अपने जनता अपने नागरिको के लिए हर तरह से बेहतर और नई नई सुविधा देने की कोशीश करता रहता है।
सरकार किसी भी पार्टी की हो, पर हर पार्टी अपने देश के हर नागरिको को खुश करने के लिए नये नये प्लान लाते रहते है।
नये नये अस्पताल नये नये एंबुलेंस नये नये नये ट्रेन जनता के लिए उपलब्ध कराने की कोशीश मे हमेसा लगे रहते है।
और कहा पुल की जरूरत है कहा सड़क - स्कूल ,कॉलेज की जरूरत है उसको पता करके उसको जल्द से जल्द अपने नागरिको को देने की कोशीश सरकार करती रहती है।
हर एक देश छोटा हो या बड़ा अपने देश के नागरिको को हर सुख सुविधा देती हैं और उससे भी बेहतर देने की कोसीस करती रहती हैं।
पर अब नया फैशन और दौर शुरू हो गया है।
अपने माँग को मनवाने के लिए कुछ समूह व्यक्ति द्वारा अपने ही देश के सरकारी सामानों जैसे - बस, ट्रेन, सड़क, एंबुलेंस, अस्पताल और यहाँ तक की ट्रेन की पट्रिया भी उखाड़ देते है।
इस तरह के नुक्सान से अपने देश को कितने करोड़ो अरबो का नुक्सान होता है । और हर एक जगह वस्तु या समान जो भी है किसके लिए है वो सब बस, ट्रेन, एंबुलेंस हम सभी के लिए ही तो है।
पर अब हर एक देश को इस तरह के घटनाव से निपटने के लिए और भविस्य मे ऐशा ना हो दुबारा इसके लिए कड़ा फैसला लेना होगा हर एक सरकार को।
जैसे की जिस किसी व्यक्ति विशेष, समूह, भीड़ वाली जनता जो सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुँचा रही हो उनकी पहचान करके उनके घर और बैंक एकाउंट को बेच करके इन सरकारी संपत्ति की भरपाइ करनी चाहिए। तभी यह सब रुकेगा कड़े नियम के साथ पालन करना चाहिए और इसमें कोई बेगुनाह न फसे इसका भी ध्यान देना होगा।
जैसे हम अपने घर को एक एक समान इकट्ठा करके घर अपना बनाते है फिर घर के अंदर को सजाने स्वारने और अपने जरूरत के हर समान एक एक करके लाते रहते है वैसे ही सरकार भी करती है।
देश मे ठीक वैसे ही रहे जैसे अपने घर के अंदर अपने समान को संभाल ते रहते है और उनकी देख रेख करते रहते है।
विरोध करने का तरीका और भी शांती से किया जा सकता है।
अपने घर के अंदर किसी से नाराज होते है तो क्या साथ मे रहना छोङ देते है नही।
खुश रहे आप सभी और मस्त रहे और स्वस्थ रहे।
जैसे आपका घर वैसे ही आप का देश भी है।
और हम सभी एक ही पृथ्वी पर है तो हम सब एक ही है।
Love you all
Your sharad