How to drive away the Ant/chitis?
Let us know and understand how to drive the Ant/chitis out of your garden and garden in and out of the house.
Often, we see that in the corner of the house, the Ant/chitiya is seen rotating from place to place, sometimes a Ant/chitiya with two or more lines;
This Ant/chitiya continues to harass us in many ways, sometimes in bed, sometimes in the kitchen and in milk and in water.
But the biggest danger comes from these Ant/chits to children who are too young and who cannot speak right now, they cannot even tell their parents siblings that they are biting us and they are biting and they are just little babies We keep crying and we cannot understand why the children are crying?
Then be ready to fight the Ant/chitis and win easily.
We need a spray machine that will be easily available in just about 100 or 200 rupees in almost every big market.
And if you want to get the Ant/chitia out of your garden and garden, then take a big spray machine. There is no need to take more expensive plastic. Just buy two to four liters of water easily.
And now take the smallest powder of a surf for 10-12 grams. Now you can mix the pack of this small surf powder in one liter of water and spray it with the full leaf on your garden or garden where the Ant/chitis are seen. Do it
In this way, spray at least twice a week…. You will see that without causing damage to the plants, full of joy,…. You drove the Ant/chits away and especially you did not even harm the Ant/chitis. .
Now the second way is also cheaper and fun.
Take a dish wash liquid and put it in a liter of water at least 10ml, that is, add about two spoons and mix well and you can sprinkle it in the spray machine wherever you see the rash.
Now if you see Ant/chits somewhere inside the house, then take the same formula and mix it with the surf or dish wash water and wipe it in the kitchen on the floor where you see the Ant/chitas….
But do pay attention to one thing that after adding water to both the surf and dish wash, it becomes greasy, then apply it carefully on the floor or else you can fall off the floor itself and if any other member of your house also use it lightly. , Do not keep the clothes too wet, caution is also necessary.
Take care all of you
Thanks
your sharad
Dhan Nirankar Ji
चिटियों को कैसे भगाये?
आईये जानते और समझते हैं की घर में और बाहर अपने बगवान और बगीचे से चिटियों को कैसे भगाये.
अक्सर हम देखते हैं घर के अंदर कोनो मे जगह जगह चिटिया घुमती नजर आ जाती हैं कभी कभी एक दो या फिर लाईन से चिटिया जोकी काली रंग वाली चिटिया लाल रंग वाली चिटिया छोटी छोटी बड़ी बड़ी घुमती रहती हैं.
यह चिटिया हमे कई तरह से परेसान करती रहती है कभी बिस्तर पर कभी किचन में हमारे खाने और पानी में दूध में भी पहुँच जाती हैं.
पर सबसे ज्यादा खतरा इन चिटियों से बच्चों को होता है जो की अभी बहुत छोटे है और जो अभी बोल नही सकते अपने माँ बाप भाई बहन को बता भी नही सकते की चिटिया हमें काट रही है और कहा काट रही है और वो सिर्फ नन्हे मुन्ने बच्चे रोते रहते हैं और हम समझ नही पाते की क्यो रो रहे है बच्चे?
तो फिर हो जाए तैयार चिटियों से लड़ने और आसानी से जीतने के लिए.
हमें एक स्प्रे वाली मशीन चाहिए जो की लगभग हर बिग मार्केट में आसानी से 100 या 200 रुपये में मात्र मिल जायेगा.
और अगर अपने बगवान और बगीचे से भी चिटिया भगानी है तो थोड़ा बड़ा स्प्रे मशीन ले ले प्लास्टिक का ज्यादा महंगा लेने की जरूरत नहीं है बस दो चार लिटर पानी आसानी से आ जाए वही खरीद ले.
और अब एक सर्फ का सबसे छोटा पाऊडर 10-12 ग्राम का ले ले अब आप इस छोटे सर्फ पॉवडर के पकेट को एक लिटर पानी में मिला ले और जहाँ भी चिटिया दिख रही हो आप के बगवान या बगीचे मे फुल पत्ती के उप्पर इस से स्प्रे कर दे.
इस तरह हफ्ते में कम से कम दो बार स्प्रे कर दे.... आप देखेंगी की बिना पेड़ पौधों फुल पतियों को बिना नुक्सान पहुचाये ,....आप ने चिटियों को भगा दिया और खास बात उन चिटियों को भी आपने नुक्सान नही पहुचाया.
अब दूसरा तरीका यह भी सस्ता और मस्त है.
एक डिश वाश लिक्विड ले और उसको एक लिटर पानी में कम से कम 10ml डाल दीजिये मतलब, लगभग दो चम्मच और अच्छे से मिला ले और स्प्रे मशीन में भर कर छिड़क सकते हैं जहाँ भी आप को चिटी दिखे.
अब अगर आप को घर के अंदर कही दिखे चिटियों तो इन्ही बनाये हुए फॉर्मूला को अपना ले सर्फ वाला या डिश वाश वाला पानी में मिला कर पोंछा मार दे फर्श पर किचन में भी जहा आपको चिटिया दिखाई दे.....
पर एक बात पे ध्यान जरूर दे की सर्फ और डिश वाश दोनों मे पानी मिलाने के बाद चिकनाहट आ जाती हैं तो फर्श पे सावधानी से लगाए वरना आप खुद फिशल के गिर सकते है और आप के घर का कोई दूसरा सदस्य भी तो हल्का हल्का use करे, कपड़े को ज्यादा गिला न रखे, सावधानी भी जरूरी है.
Take care Love you all.
Thanks
your sharad
धन निरंकार जी
0 comments:
Post a Comment
if you have any query or question please let me know.